रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक ने यात्रियों को बांटे कंबल मोजा टोपी
निजाम अंसारी बढ़नी सिद्धार्थ नगर ।
बढ़नी स्टेशन पर पहुंचे रेलवे के वाणिज्य निरीक्षक मिर्ज़ा हाशिर बेग की नज़र कुछ यात्रियों तथा बच्चों पर पड़ी जो ठंड से कांप रहे थे उन्हें तत्काल कंबल व बच्चों के लिए टोपी तथा मोजे आदि ठंड से बचाव की सामग्री मुहैया कराई जिसकी लोगों द्वारा खूब प्रशंसा की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन बढ़नी पर शाम को पहुंचे डीसीआई मिर्जा हाशिर बेग ने ठंड कांप रहे यात्रियों व बच्चों को देखा उन्होंने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनके ओढ़ने लिए कंबल , बच्चों के लिए मोज़े , टोपी आदि गर्म वस्त्र वाणिज्य पर्यवेक्षक मनोज सोनकर के सहयोग से तत्काल मंगाकर ज़रूरतमंद लगभग दो दर्जन यात्रियों में वितरित किया। वाणिज्य निरीक्षक के इस पुनीत कार्य की यात्रियों द्वारा काफी सराहना की गयी। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक सद्दाम हुसैन, सहायक उप निरीक्षक सुनील यादव , जवाहर यादव , संतोष गुप्ता , सतीश गुप्ता ,ऋतुराज मौके पे मौजूद रहे।