साजिदा हॉस्पिटल में जन्म से कटे होंठ और तालू का निशुल्क कैंप का आयोजन


अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर | जन्म से कटे होंठ और हद के निःशुल्क इलाज हेतु प्रति वर्ष की भांति इस साल भी डुमरियागंज स्थित साजिदा हॉस्पिटल में सिपस सुपर स्पेशलिटि हॉस्पिटल लखनऊ के अगुवाई में निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डुमरियागंज एसडीएम कुणाल ने किया। इस दौरान शिविर में क्षेत्र के 46 अभिभावकों ने अपने बच्चों के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। साथ ही जांच प्रक्रिया के उपरांत 16 लोगों को लखनऊ से आई निःशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए भेजा गया। निःशुल्क शिविर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम कुणाल ने कहा कि अब कोई भी बच्चा बचपन में अपनी मुस्कान नहीं खोएगा। मासूम होठों की पहचान बनेगी एक नई मुस्कान’ इस नारे के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जन्म से कटे होंठ और तालू का निःशुल्क ऑपरेशन और उपचार किया जा रहा है। इस सराहनीय कार्य में आगे आने वाली सभी संस्थाओं का हम आभार व्यक्त करते हैं और इंसानियत की राह पर किए गए इस कार्य के लिए उन्हें बधाई भी देते हैं। डा0 रफीउल्लाह खान ने
कहा कि जन्म से कटे होंठ और का इलाज तमाम गरीब के बच्चे आर्थिक तंगी की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते है। ऐसे बच्चों का अब स्माइल ट्रेन के माध्यम से

निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। जिसके चलते प्रतिवर्ष साजिदा हॉस्पिटल पर निःशुल्क शिविर लगाया जाता है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को देय तारीख पर पहुंचकर अपना पंजीकरण कराएं। शिविर में चिन्हित बच्चों
को ऑपरेशन के लिए एम्बुलेंस द्वारा लखनऊ भेजा जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए मोहम्मद आमीन खान प्रोजेक्ट जनरल सना स्माइल ट्रेन ने बताया शिविर कप उद्देश्य कार्यक्रम के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना | तथा गरीब बच्चों व उनके परिजनों को उनके चेहरों पर नयी मुस्कान देना है। उन्होंने बताया कि बच्चों का आपरेशन होने के समय उनकी उम्र कम से कम 3 से 6 महीने व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। तालू की समस्या वाले बच्चों की उम्र 9 से १2 महीने व वजन 5 किलोग्राम होना चाहिए। इस दौरान डॉ. पार्थ गौड़ व मनु श्रीवास्तव द्वारा जांच प्रक्रिया पूरी की गई।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post