27 जनवरी से शुरू होगा सिलाई प्रशिक्षण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी बजहा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में 27 जनवरी को एस एस बी 43वीं वाहनी कमांडेंट आर के डोगरा के नेतृत्व में सिलाई प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।
उक्त शिविर आयोजन हेतु शुक्रवार को संस्थान के निदेशक मृत्युंजय मिश्रा द्वारा टीम के साथ चयनित अभ्यर्थियों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिण प्रमाण पत्र लेकर पंजीयन किया गया। बी पी एल कार्डधारक को विशेष महत्व दिया गया। सभी अभ्यर्थिनियों को ट्रेनर आरती गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। जिसमे कुल तीस अभ्यर्थनी शामिल होंगी।
प्रशिक्षु के मध्याह्न भोजन की व्यवस्था किया गया है। प्रशिक्षण के पश्चात एसएसबी वा एस बी आई द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया जायेगा। एक माह बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी दिन शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में छा दिवसीय वाली वाल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमे 43वीं वाहनी क्षेत्र ककरहवा से चेरीगंवा तक की कुल आठ टीमें भाग लेंगी। एक फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
विजयी टीम को शील्ड वा स्पोर्ट किट से नवाजा जाएगा। डिप्टी कमांडेंट शक्ति सिंह ने प्रशिक्षण में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के समय की जानकारी देते हुए कहा आठ घंटे का समय देना है। बायोमेट्रिक उपस्थिति ली जाएगी।
ट्रेंड होने के पश्चात स्वलंब योजना के माध्यम से आप लोगो को रोजगार चलाने के लिए एस बी आई कम शुल्क में लोन मुहैया कराएगी। इस दौरान बी ओपी प्रभारी मुकेश चौधरी, रतन कुमार शर्मा, विपिन कुमार, अनुपम शर्मा, पवन प्रजापति सहित सभी अभ्यर्थनी मौजूद रही।