एसएमसी के सदस्य ने बच्चों को दिया खेल किट
गुरु जी की कलम से
सिद्धार्थनगर 21 जनवरी। ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के क्रीड़ांगन में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महा कुम्भ में प्रतिभाग करने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी के वालीबाल टीम को विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य जियाऊ प्रसाद व प्रमिला देवी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार की मौजूदगी में सभी खिलाड़ियों को खेल किट (टीशर्ट और हॉफपैंट) भेंट कर खेल महा कुम्भ के लिए रवाना किया तथा जीत कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रौशन करने की शुभकामना दी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों के हौसला अफजाई के लिए किट भेंट किए जाने की अनूठी पहल पर काफी सराहना की।
विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने खेल के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट भेंट किए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
श्री कलीमुल्लाह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक है। खेल से बच्चों के अंदर अनुशासन और आपसी भाई चारा को बढ़ावा मिलता है। उक्त अवसर पर कविता चौधरी, नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, निर्मला, सरस्वती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।