सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी – सांसद जगदंबिका पाल
media man
परसा(एस.एन.वी.)-बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी बहुत जरूरी है। इससे सामाजिक एकता तथा राष्ट्रीयता की भावना भी बढ़ती है।
उक्त जानकारी ब्रजेश्वरी इंटर कॉलेज घरुआर के प्रांगण में सांसद खेल महाकुंभ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है।बच्चों को पढ़ाई के साथ ही अपने रुचि के अनुसार खेल में भी प्रतिभाग करना चाहिए।
सरकार द्वारा कराए जा रहे सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।इसमें आपसी द्वेष का स्थान नहीं है।सफल होने के लिए नियमित अभ्यास जरूर करें। यही बच्चे तहसील व जिला तथा प्रदेश स्तर पर अपना तथा क्षेत्र का नाम जरूर रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बढ़नी योगेंद्र तिवारी ने किया। वहां उपस्थित अध्यापकगढ़ व भाजपा कार्यकर्ताओं को माल्यार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी अनुपम सिंह,अनूप कुमार रावत, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष बब्लू चौबे, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,अनील अग्रहरि, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी संतोष पासवान,राजू मौर्या, राधेश्याम प्रधान प्रतिनिधि घरुआर, सुनील अग्रहरी, अमित मौर्या,अरविंद आर्या, आशुतोष सिंह, विवेक
सिंह, राज़ कुमार सिंह, विनीत कमलापुरी, रमेश मौर्या, राधेश्याम तिवारी,उदय प्रकाश मौर्या के साथ टीम प्रभारी एवं तमाम शिक्षक/शिक्षिकाएं तथा तमाम स्कूलों के प्रतिभागी बच्चों के अलावा सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान गण भी उपस्थित रहे।