धनौरा मुस्तहकम खड़कुईया नानकार में ग्राम चौपाल के माध्यम से समस्याओं का समाधान
इन्द्रेस तिवारी
बढ़नी ब्लाक के बीडीओ संजय कुमार ने शुक्रवार को धनौरा मुस्तहकम खड़कुईया नानकार व शोहरतगढ़ ब्लाक के कौवा डीडीओ शेषमणि सिंह व बीडीओ संगीता यादव ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना।
डीडीओ ने शासन द्वारा चलायी जा रही गरीब कल्याण व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि आवास, वृद्धा,विधवा,किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
खुले में शौच की बजाए शौचालय का प्रयोग करें।गांवो में सामुदायिक शौचालय बना दिया गया है उसका उपयोग करें।खुले में शौच करने से गांव में गंदगी फैलती है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां जन्म लेती है।गांव को साफ सुथरा रखें। पशुओं को हरा चारा व पौष्टिक आहार दें तथा समय समय पर निशुल्क स्वास्थ जांच भी कराएं।दूषित नल के पानी प्रयोग करने की बजाए इंडिया मार्का हैंडपंप का जल पीएं।
प्रावि धनौरा मुस्तहकम बच्चों को परोसा गया भोजन की गुणवत्ता की जांच की। बीडीओ सजंय कुमार ने धनौरा मुस्तहकम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीम से स्कूल में गेट व हैंडपंप लगवाने का निर्देश दिया। सचिव को निर्देश दिया कि पात्र लोगों को ग्रामीण आवास, वृद्धा,विधवा,किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं से लाभ पहुंचाएं तथा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न हो।
चौपाल में ग्रामवासी भोले शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा कि अंन्तयोदय कार्ड पात्र की बजाए अपात्रों को दिया गया है। इसकी जांच कराई जाए।प्रावि धनौरा में एक भी हैंडपंप नही चल रहा है। बच्चों को पानी पीने के लिए बाहर जाना पड़ता है। बीडीओ ने तत्काल हैंडपंप सही कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर कार्य पारदर्शिता के साथ कराई जाए। अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान सचिव जीवन राम,हीरा सिंह लेखपाल सुरेंद्र यादव,पशु चिकित्सक शनि चौधरी नसीम अहमद,लैस मोहम्मद परवेज,निर्मला, मोबस्सिर हुसैन देवी,सुनीता,आरती,सुभावती आदि मौजूद रहीं।