बढ़नी – अनियन्त्रित मोटरसाइकिल से गिर कर बाइक सवार की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल
ओजैर खान बढ़नी सिद्धार्थनगर
ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली के पास नेशनल हाइवे मार्ग पर अनियन्त्रित मोटरसाइकिल से गिर जाने से मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की दर्दनाक मौत एवं एक युवक गम्भीर रूप से घायल होगया। घायल व्यक्ति को डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक महादेव बुजुर्ग निवासी जुनैद पुत्र अतीउल्ला और निजाम पुत्र मुबारक ग्राम जमुवरिया जिला सिद्धार्थनगर किसी काम से बढ़नी ढेबरुआ मार्ग पर जा रहे थे कि भरौली पेट्रोल पम्प के पास युगकृष्ण इंडियन गैस गोदाम के पास मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर गिर जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी लाया गया । जहाँ पर डॉक्टर द्वारा चेक करने पर निजाम की मौत हो चुकी थी । दूसरे युवक की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ।