सांसद खेल महाकुम्भ के आखिरी दिन श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने विजेता टीम को दिए मैडल
डॉ शाह आलम शोहरतगढ़
वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को मेडल पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
श्री मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं है उनकी रूचि के अनुसार खेलों में प्रतिभाग कर उन्हें बेहतर ढंग से संवारा जा सकता है ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के लिए भी सरकार लगातार प्रबंध कर रही है खेलो इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जन समुदाय को जागरूक होने की जरूरत है
तीसरे दिन के खेल प्रतियोगिता के तहत लंबी कूद मैं अनिल कुमार ने प्रथम स्थान सत्यम ने द्वितीय व अमर ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि बालिका वर्ग में कुमारी अंशु ने प्रथम स्थान सुशीला निषाद द्वितीय स्थान और खुशबू प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विशाल प्रथम सत्यम यादव द्वितीय व सत्यम चौधरी तृतीय स्थान पर रहे |
जबकि सीनियर वर्ग में मोहम्मद रफी को प्रथम स्थान मिला, विजय यादव को द्वितीय और गंगाधर यादव को तृतीय स्थान हासिल हुआ बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सुशीला को प्रथम और अन्नू गुप्ता को द्वितीय और खुशबू को तृतीय स्थान हासिल हुआ सीनियर वर्ग की छात्रा सिमरन को प्रथम और कुमारी लखेंद्र को द्वितीय और सोनल को तृतीय स्थान हासिल हुआ |
सभी विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया साथ ही साथ उन्होंने 3 दिनों तक सांसद खेल महाकुंभ में विशेष योगदान देने वाले मुस्तन शेरूल्लाह, पृथ्वी पाल रवि कुमार ओझा राकेश कुमार जयसवाल सुनील कुमार प्रवीण कुमार राज कुमार प्रीति जैस्वाल आदि लोगों को भी सम्मानित कर हौसला बढ़ाया |
इस दौरान सूर्य प्रकाश पांडेय,श्यामसुंदर चौधरी,रोशन श्रीवास्तव,
मुस्तन शेरुल्लाह, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ कुमार गुप्ता, अनिल अग्रहरि संजय दुबे, कौशलेंद्र त्रिपाठी, सतीश मिश्रा, प्रीति जायसवाल, राकेश जायसवाल ,रवि ओझा,पृथ्वीपाल ,दधीचि कुमार ,अनिल बालियान आदि लोग मौजूद रहे।