स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपाइयो ने की बैठक
देवेन्द्र श्रीवास्तव
उसका बाजार।सिद्धार्थनगर।स्थानीय कस्बा में स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपाइयों की एक भाजपा के कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई।बैठक में मंडल पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने को लेकर गम्भीर मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस मौके पर पूर्व जिला महामंत्री हेमंत कुमार जायसवाल ने प्रत्येक मतदाता तक पहुँच बनाने की रणीनित पर विचार व्यक्त करते हुए कहा शत प्रतिशत मतदान की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्त्ता की है,जिसे पूरे उत्तरदायित्व के साथ निर्वाह करते हुए मतदाताओं का यथा संभव मतदान कराने का सम्मिलित प्रयास करना है।
उन्होंने कहा कि मतदाता से संपर्क स्थापित करने के साथ-साथ बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की टीम लगातार मतदाताओं को सहेजने में पुरजोर प्रयास से जुट जाएँ। उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए स्नातक निर्वाचन हेतु पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने और कराने के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश जायसवाल, ज़िला कार्यालय मंत्री आशीष शुक्ल, ज़िला महामंत्री बिंदुमती मिश्र, मंडल मंत्री रामदरश त्रिपाठी, राकेश आर्य, सच्चिदानंद चौबे, सोमनाथ मिश्र,दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहें।