घर से ही आनलाइन बाजार से जुड़कर अच्छा लाभ कमाएं महिलाएं – राहुल गुप्ता
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की विक्री के लिए ई कामर्स प्लेटफार्म बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। ऐसे नवोदित उद्यमियों को वालमार्ट वृद्धि प्रशिक्षण कराकर व्यापार वृद्धि में सहयोग करता है। महिलाएं ई कॉमर्स प्लेटफार्म से जुड़े और अपने उत्पादों को पूरे देश में प्रदर्शित कर अच्छा लाभ कमाएं। उक्त बातें श्री राहुल गुप्ता सपोर्ट आफिसर वालमार्ट वृद्धि प्रोग्राम ने बाजार प्रबंधन मुद्दे पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि बदलते दौर के अनुसार उद्यमियों को नवीनतम जानकारियों से लैस होकर अपने व्यापार को प्रसार देना होगा तभी प्रतिस्पर्धा को पार करके सफलता को प्राप्त करेंगे।
इसी कड़ी में प्रशिक्षक तारा देवी ने कहा कि उद्यमियों को उत्पादों का मूल्यसंवर्धन करने पर जोर देना चाहिए चाहे वह गुणवत्ता हो अथवा पैकिंग। आपर्षक होने पर ही मांग बढ़ती है।जिला प्रबंधक श्री बृजराज सहानी ने कहा कि नाबार्ड महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए आवश्यक वित्तीय सहयोग प्रदान करता है। समूहों को व्यापार योजना बनाना चाहिए जिसमे लागत लाभ विश्लेषण का अच्छा उल्लेख हो और उत्पाद में विशिष्टता हो जिससे अधिक लाभ प्राप्त हो।
नाबार्ड के सहयोग से विकास खंड सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्री योगेन्द्र भारती, खंड विकास अधिकारी नौगढ़ सहित आयोजक संस्था के सचिव श्रीधर पाण्डेय, रानाप्रताप सिंह ने संबोधित किया।
जनपद के 50 स्वयं सहायता समूह के मुखिया सहित , किसान उत्पादक संगठन के निदेशक, फेडरेशन एसएचजी आदि ने प्रतिभाग किया।