

सिद्धार्थनगरा । शोहरतगढ़ विधान सभा के हर दिल अजीज विधायक विनय वर्मा ने देर शाम को शिक्षिकाओं एवं शिक्षको आकांक्षी जनपद से अंतर्जनपदीय के समस्या रूपी ज्ञापन लिया और उपस्थित शिक्षिकाओं एव शिक्षकों को बोल्डली कहा की आप की समस्या हमारी समस्या है । निश्चिचित ही आप की समस्या सदन मे गुजेगा । और बेहतर तरीके से इसे सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ के समक्ष रखने का भरपूर प्रयास करूंगा । और तब तक प्रयास करता रहूंगा। जब तक आप की समस्या का समाधान नही हो जाता ।
उक्त बाते बुधवार की शाम को तीन दिनों से चल रहे लगभ् 300 शिक्षक शिक्षिकाओं की आकांक्षी जनपदों से अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु शांति पूर्ण सत्याग्रह जनपद सिद्धार्थनगर के जिला बेशिक शिक्षा धिकारी कार्यालय मे समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे हर दिल अजीज शोहरत गढ़ के विधायक विनय वर्मा ने कहा ।
इसी क्रम मे जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने कहा की यह
- कम्पोजिट विद्यालय लेदवा में स्पेस लैब के स्थापना के लिए बढ़ा कदम, व्योमिका के सीईओ से मिले स्कूल के बच्चे
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बसडिलिया, सिद्धार्थनगर में रोजगार मेला का आयोजन शुक्रवार को