. कमाल यूसुफ मेमोरियल अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मे स्पोर्ट हास्टल फैजाबाद की टीम ने खन्ना क्लब पंजाब को हराकर जीत का परचम लहराया

अभिषेक शुक्ला

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर स्व. कमाल यूसुफ मेमोरियल अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में सपोर्ट हास्टल फैजाबाद की टीम ने खन्ना क्लब पंजाब को पराजित का जीत का परचम लहराया। डुमरियागंज तहसील के कादिराबाद में मलिक स्पोटिंग ग्राउंड पर देर रात खेले गये पहले सेट का प्रारम्भ बड़े ढीले अंदाज में हुआ। रात के समय प्रकाश के बीच मैदान पर उतरते ही हास्टल के युवा खिलाडियों ने लगातर हमले शुरू कर दिये। उन्होंने अपने दमदार स्मैशों के सहारे स्कोर को चार तक पहुंचा दिया। इस बीच पंजाब की टीम खाता तक न खोल सकी। इसके बाद पंजाब की टीम ने जोर बांधा और सपोर्ट हास्टल की टीम सर्विस तोड़ कर एक अंक जुटाया। फिर दोनों टीमें एक दूसरे की सर्विस तोडते हुए ‘लगतार सर्विस परिवर्तन कराती रहीं। इस दौरान दोनों टीमें एक एक कर अंक भी ‘बटोरती रहीं। पंजाब टीम के सबसे तगड़े स्मैशर श्रेयांश के दमदार स्मैश जब सटीक लगने शुरू हुए तो हास्टल के कुश कुमार ने अपने खतारनाक ब्लाकिंग से उनके शायें की धार को कुंद कर दिया।

तब तक हास्टल 11 अंक बटोर चुकी थी और पंजाब के 7 अंक ही हो सके थे। खेल के बीच पंजाब के लिबरो शाहरूख खान ने अचानक सेंटर प्लेस से स्मैशिंग की कमान संभाला। उनके दमदार शाटों पर काफी तालियां भी बजीं। लेकिन हास्टल के खिलाड़ी भी कम न थे। उनके दाहिने छोर के स्मैशर प्रदीप सिंह ने शाट मारने के साथ स्विंग कराते हुए कई खूबसूरत ड्राप डाले।

हास्टल की यह रणनीति काम कर गई और उन्होंने अपने बहुमुखी खेल द्वारा पहला सेट 15-9 से जीत लिया। पुरानी पद्धति से खेले जा रहे फाइनल मैच के दूसरे सेट में नये इरादे और रणनीति के साथ खेलने उतरी पंजाब की टीम ने हास्टल से शुरूआत में बढ़त ले ली। श्रेयांश के दमदार शाट और शाहरुख की टेनिस सर्विस के दम पर लगातर तीन अंक बयेरे। इसके बाद प्रदीप के शाट से हास्टल का खाता खुला।

यह देख कर हास्टल टीम माइंड गेम पर उतर आयी। हास्टल के युवा खिलडियों ने लम्बी रैलियों के माध्यम से पंजाब के उम्रदराज खिलाडियों को थकाना शुरू कर दिया। आधे घंटे में पंजाब के खिलाडियों की थकान उनके खेल में झलकने लगी। इसके बाद हास्टल के अंडर नाइनटीन के राष्ट्रीय खिलाड़ी कुश कुमार की शानदार ब्लाक्रिंग और प्रदीप सिंह व अशीश के लेफ्ट और राइट से स्मैशों की झड़ी लगा दी। काफी कोशिश के बाद भी हास्टल के युवा जोश के सामने पंजाब के अनुभवी खिलाड़ी बेबस लगने लगे और अन्ततर हास्टल ने 15-8 से दूसरा सेट जीतने के साथ फाइनल मैच भी जीत कर चमचमाती ट्राफी पर अधिकार कर लिया। प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर संयोजक इरफान मलिक ने सभी को आभार ज्ञापित किया। मैच रेफरी संकटा सिंह औरदिनेश सिंह रहे। पूरे तीन दिन और रात में चले टूर्नामेंट के आयोजन में मलिक फुजैल अहमद, मलिक शहजाद, सोनू मलिक, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post