Skip to content

यह पहली बार नहीं की देश की पुलिस अपने ही नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही है लाभ के आधार पर न्याय प्रक्रिया और पूर्व जांच प्रक्रिया हमेशा से ही प्रभावित करती है। ऐसे में बुजुर्गों का सम्मान क्यों नहीं किया गया शायद यही वजह है कि मिश्रौलियाँ थाने का स्तर इतना गिरा हवा है। इस थाने की क्वालिटी और रैंक क्या ऐसे बढ़ाएगी पुलिस ?
निजाम अंसारी
बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक जमीनी प्रकरण में मिश्रौलिया थाना अंतर्गत चेतिया चौकी पर तैनात पुलिस कर्मी गिरजेश द्वारा हमारी मां को अभद्र गाली, काका व हमारा कालर / गिरेबान पकड कर मारा गया, आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ स्थानांतरण सहित कार्रवाई हेतु
प्रार्थना पत्र महोदय,ग्राम पंचायत रेहरा, थाना-मिश्रौलिया अंतर्गत चेतिया चौकी निवासी रामदास पुत्र सीता ग्रामवासी द्वारा जमीनी विवाद का एक प्रार्थना पत्र चेतिया चौकी पर दिया गया ।
जिसके क्रम आज प्रातः 9 बजे दोनो पक्षों को चौकी पर बुलाया गया था।
हम सभी पहुंचे और चौकी प्रभारी की अनुपस्थिति में चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी गिरजेश कुमार द्वारा एक पक्षीय कार्य करने के लिए हम सभी पर दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिसकर्मी का आदेश नहीं माननें पर हमारी बूढ़ी माता नोहरमती (उम्र 70 वर्ष )को अभद्र गालियां दिया जाने लगा और बुजुर्ग काका रामजीत पुत्र दुलारे द्वारा गाली का विरोध करने पर काका को एक लात , गिरेबान पकड़कर मारा गया तथा मां बहन की अभद्र गालियां दी गई और हमारे द्वारा दबंगई का विरोध करने पर हमारा कालर पकड़कर
मां बहन की गालियां देकर मुझे भी मारा गया।
पूरे परिवार को एक दबंग पुलिसकर्मी द्वारा अपमानित किया गया , मारा पीटा गया , हमारे व परिवार के साथ ऐसा किया गया कि अब हम सर उठाकर समाज में नही जी सकते हैं। घटना की जांच कराकर आरोपी पुलिसकर्मी गिरजेश के खिलाफ आपराधिक व विभागीय कार्रवाई किया जाए ।
जिससे कि भविष्य में किसी अन्य के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। थाना मिश्रौलिया से तत्काल इस पुलिसकर्मी का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए। जिससे कि घटना की निष्पक्ष जांच संभव हो सके और हमारे जानमाल की रक्षा हो सके।
error: Content is protected !!