Skip to contentअभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़ । आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को कठेला समय माता थाना क्षेत्र के लालपुर , बालानगर ,तौलिहवा, खैरी शीतल, आदि स्थानों पर छापा मारा मौके से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया |
तीन महिलाओं पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया ।जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि कठेला समय माता स्थान की पुलिस के साथ क्षेत्र के लालपुर, बालानगर,तौलिहवा,खैरी शीतल, आदि स्थलों गांव में कच्ची शराब बनाने वाले स्थानों पर छापेमारी की गई टीम ने गांव के निर्जन स्थलों से कई भर्तियां को नष्ट किया 300 किलोग्राम लहान व शराब बनाने के उपकरण पाए गए।उसे टीम ने नष्ट कर दिया।
error: Content is protected !!