Skip to content
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सदर तहसील नौगढ़ क्षेत्र के कोतवाली लोटन अंतर्गत ग्राम महनाग पोस्ट खखरा खुर्द मे 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है । उक्त कि जानकारी कथा के आयोजक डाक्टर प्रभाकर द्विवेदी ने एक औचारिक मुलाक़ात मे दहला चौराहे पर बताया ।
उनहोंने बताया कि श्री बद्री विशाल की कृपा से हमारे निवास स्थान महनाग मे चार धाम यात्रा के पवन अवसर पर भव्य श्रीमद भागवत कथा होने जा रहा है ।
जिसके कथा वाचक पंडित श्री नरेंन्द्र देव पाण्डेय होंगे । चुंकि कथा का शुभारभ आने वाले शुक्रवार दिनांक 24 2 2023 से से होगा । पूर्णाहुति 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को अपने परम्परा के अनुसार संपन्न होगा । उन्होंने अपने क्षेत्र जवार के लोगों से अनुरोध किया है कि उपरोक्त समय पर पधार कर यज्ञ को सुशोभित करें ।
error: Content is protected !!