शक्तिशाली विधायक निधि का कमजोर गेट , सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट का दौर चालु

  

संजय पाण्डेय

सिद्धार्थनगर

जिले के डुमरियागंज नगर पंचायत में गुरुवार को विधायक निधि से निर्माणाधीन गेट की शटरिंग गिर गई. इस दौरान शटरिंग गिरने से 6 लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों का इलाज के लिए बेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया | जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है फिलहाल उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है | वहीं मामले में एसडीएम डुमरियागंज ने जांच के आदेश दिए हैं |

 नगर पंचायत के बैदौला चौराहे  पर एक एंट्री गेट का निर्माण किया जा रहा है. यह गेट स्थानीय भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की विधायक निधि से हो रहा है. फिलहाल सड़क के एक तरफ का गेट बन चुका है. जबकि दूसरी तरफ के गेट के ऊपर की ढलाई कुछ दिन पहले ही हुई थी. इस बीच इस ढलाई के ऊपर कुछ लोग काम कर रहे थे. तभी अचानक गेट की शटरिंग  गिर गई |

बहरहाल बेहतर बजट वाले इस गेट की चर्चा सुर्खियाँ बटोर रही  हैं व्हात्सप्प फेस बुक इन्स्ताग्राम पर खूब वायरल भी हो रही है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post