Skip to contentनिजाम जिलानी (ककरहवा )
पड़ारिया नेपाल में चल रहे इंडो नेपाल क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को फाईनल खेला गया जिसमे उस्का की टीम लुम्बिनी को हरा कर फाइनल का खिताब जीत लिया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उस्का की टीम मात्र बीस ओवरों में सात बिकेट खो कर 209 रन बनाया जिसमे सर्वाधिक प्रवीण गेल 52 रन बनाये और विजय गेल 48 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली वहीं रवि गुप्ता भी ने 42 रन टीम के स्कोर में जोड़ा, वहीं जबाब में लुम्बिनी नेपाल की टीम सिर्फ सोलह ओवरों में 136 रन पे पूरी टीम सिमट गई,।
लुम्बिनी की टीम से सबसे सर्वधिक तैतीस रन कादिर ने बनाये बाकी पूरी टीम उस्का के गेंदबाजो के आगे टिक नहीं पाए एक के बाद एक बिकेट का पतन होता गया।
मुख्य अतिथि लुम्बिनी नेपाल के मेयर सजरुद्दीन खान विजेता टीम को नेपाली 150000- रुपये और ट्राफी उस्का स्टार को दिया वहीं उपविजेता रही लुम्बिनी नव युवा क्लब को नेपाली 100000- रुपये और ट्राफी दिए इस दौरान अहमद खान, शेरे शरीफ, अबरार, एजाज, आफताब, इम्तियाज़, मौजूद रहे।
error: Content is protected !!