इटवा प्रिमिएर लीग सीजन 5 – आजमगढ़ की टीम ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ट्राफी को चूमा

मैन ऑफ द सीरीज पंकज कुमार ने टूर्नामेंट में 14 विकट लेकर खिताब अपने नाम किया। पंकज कुमार को मेन ऑफ द सीरीज 11000 नकद इनाम दिया गया |

एस खान

इटवा प्रीमियर लीग सीजन 5 के क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच खेला गया।  इस सीजन का फाइनल मैच आजमगढ़ बनाम नूरी कलेक्शन बेवां के बीच खेला गया दोनों ही टीमें इस सीजन की बड़ी-बड़ी टीमों को हराकर फाइनल में पहुंची । टॉस जीतकर आजमगढ़ टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।  बल्लेबाजी करते हुए नूरी कलेक्शन बेवां की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 117 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी आजमगढ़ की टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर इस सीजन का चैंपियन टीम बनी। 

फाइनल के इस महा मुकाबले में मैच ऐसे रोमांचक स्थिति में जा खड़ा हुआ जहां आजमगढ़ टीम को 1 गेंद में 5 रन की आवश्यकता थी, 8 विकेट गिर चुकी थी नए बल्लेबाज के रूप में सुभाष क्रीज पर थे मैच के अंतिम गेंद पर आजमगढ़ को जीत के लिए 5 रन चाहिए था,  आफ स्टम्प से बाहर जा रही गेंद को बल्लेबाज सुभाष आफ साइड में उठाकर बाउंड्री के पार फेक दिया। मानो ऐसा लग रहा था जैसे सामने अंतरराष्ट्रीय मैच चल रहा हो। फ़ाइनल मैच रनर नूरी कलेक्शन बेवां के टीम को ट्राफ़ी और चेक देते हुए डॉक्टर नादिर सलाम ज़िला चेयरमैन सिद्धार्थ नगर और रनर टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार और गोल्ड मेडल दिया |

 विनर रही टीम यानी इस सीजन की चैंपियन टीम आजमगढ़ को विनर ट्रॉफी देते हुए पूर्व सांसद  मोहम्मद मुकीम साहब साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जमीरूद्दीन खान साहब एंव भावी नगर पंचायत प्रत्याशी डॉक्टर नादिर सलाम साहब।

इटवा प्रीमियर लीग सीजन 5 के नूरी कलेक्शन टीम के पंकज कुमार टूर्नामेंट में 14 विकट लेकर मेन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। पंकज कुमार को मेन ऑफ द सीरीज 11000₹ नकद एंव ट्राफी का रूप में पुरुस्कार प्रदान करते हुए इटवा व्यापार मंडल महामंत्री श्री अनिल जायसवाल जी साथ में सर्वणकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री सम्भूनाथ सोनी जी

और मैन आफ दा मैच का पुरस्कार व्यापार मंडल अध्यक् शिव कुमार वर्मा उपस्थित रहे माता प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रमाकान्त दिवेदी, शकील अहमद ,लजीम, सलाम आदि उपस्थित रहे |

इटवा प्रीमियर लीग सीजन 5 को सफल बनाने के लिए लीग के अध्यक्ष कमाल अहमद  और और उपाध्यक्ष आरिफ़ मक़सूद और समर्थकों को अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन डॉ नादिर सलाम ने आभार व्यक्त किया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post