बिग ब्रेकिंग न्यूज़ सिद्धार्थनगर – होली के त्योहार पर तीन युवक बाणगंगा नदी में डूबे परिवार में मातम

इंद्रेश तिवारी

आठ मार्च होली के दिन जहां लोग बाग रंगों की मस्ती और बहार में मस्त दिखे वहीं आज का दिन दो परिवारों पर कहर बनकर टूटा ।
प्राप्त समाचार के अनुसार कुल नौ दोस्तों की टोली आज बाणगंगा नदी पर सैर सपाटे के लिए गए थी।

जिनमें से तीन युवक नदी में डूब गए। डूबने वालों में अजीत प्रताप सिंह उम्र 19वर्ष और
विक्की सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम बड़गो थाना चिल्हिया और एक युवक नौगढ़ थाना क्षेत्र के बैरवा सैनुवा गाओं का उज्ज्वल तिवारी नौगढ़ उम्र 22वर्ष बताया जा रहा है।

घटना से अब तक तीन घंटे से उपर हो गई हैं लोकल गोताखोर को मध्यम से खोजबीन का प्रयास जारी है लेकिन अभी तक युवकों की डेड बॉडी प्रशासन को नहीं मिल पाई है।

घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज पांडेय पिछले तीन घंटे से शवों की तलाश में जुटे थे।

घटना की सूचना जिले भर बढ़ चुकी थी जिससे जिला प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है अंधेरा होने के बावजूद भी प्रयास जारी है। अब पुलिस कप्तान अमित आनंद और जिलाधिकारी संजीव रंजन ने पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम और प्रोफेशनल गोताखोर की व्यवस्था के लिए फोन किया है |

इस समय नदी पर हजारों की संख्या में नदी पर लोगों की भीड़ बताई जा रही है। तमाम जनप्रतिनिधि और प्रधानसंग के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा भी अपनी टीम के साथ मौके पर देखे गए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post