Skip to contentडेमोक्रेट
होली के दिन शोहरतगढ़ थाना अंतर्गत बाणगंगा नदी में तीन युवकों के डूब कर लापता होने को लेकर कल से ही नदी पर हजारों की संख्या में भीड़ लगी हुई और बाईस घंटों बाद तीनों शवों को ढूंढ लिया गया ।
बताते चलें कि होली के दिन
थाना क्षेत्र शोहरतगढ के बाण गंगा की घटना बाण गंगा के अपर साइड की और नौ युवक पहुंचे थे जिसमें ,*अजीत सिंह*(18) पुत्र संभुनाथ सिंह ,*विक्की सिंह,*(19)पुत्र मनु सिंह निवासी बड़गो थाना चिल्हिया व ,*उज्जवल*(19) पुत्र देवेश मणि त्रिपाठी निवासी भीमापार थाना सिद्धार्थनगर लगभग ढाई बजे नहाते समय पानी मे डूब गए उनको डूबता देख बाकी साथियों ने शोर
मचाया तो भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय,एएस पी सिद्धार्थ ,एस डी एम प्रदीप कुमार, सी ओ जय राम ,तहसीलदार राजेश कुमार भी पहुंच गए।पंकज कुमार पांडेय
आसपास के गोताखोरों की मदद से वह बताए हुए स्थान पर तलाश करवाने लगे। लेकिन लेकिन शाम 6:40 बजे तक किसी का कोई पता नहीं चला। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जारी है।
error: Content is protected !!