भव्य कलश यात्रा के साथ सिकरी में विष्णु महायज्ञ शुरू

Kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। लोटन ब्लाक क्षेत्र के सिकरी बाजार स्थित श्री राम जानकी मन्दिर पर नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारम्भ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।

कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने यज्ञस्थल से अपने सर पर कलश लेकर सिकरी बाजार का भ्रमण करते हुए ओंबा माई मन्दिर पहुँची उसके पश्चात गढ़मोर घाट पहुँच कर यज्ञाचार्यो द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ महिलाओं के कलशों में जल भरवा कर यज्ञस्थल लाया गया ततपश्चात यज्ञ प्रारम्भ हुआ।

बताते चले कि कलश यात्रा में डीजे पर भक्ति मय ध्वनि के साथ क्षेत्र के युवाओं ने भक्तिमय होकर खूब नृत्य किया एवं जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह जलपान के व्यवस्था की गई थी।

जिससे किसी को किसी प्रकार की दिक्कत न हो सके। कलश यात्रा में क्षेत्र के संभ्रात लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बताते चले की 17 मार्च को पूर्णाहुति एवं भण्डारा है।

कलश यात्रा में सांसद जगदम्बिका पाल, सदर विधायक श्याम धनी राही, हरिहरदास, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृज बिहारी मिश्रा, कन्हैया पासवान, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, राम नेवास यादव, सत्य प्रकाश राही, दुर्गेश मद्धेशिया, विहिम के जय प्रकाश,श्रवण पाण्डेय, राजेश गुप्ता, महेंद्र मद्धेशिया, अनिल यादव, डा. संजय शुक्ल, राकेश पाण्डेय, दृगनरायन

 सिंह, जटाशंकर उपाध्याय, फूलचंद कन्नौजिया, सुरेश यादव, जितेंद्र कुमार, केदारनाथ गुप्ता, सन्दीप मद्धेशिया, दिनेश पाण्डेय, शम्भू जयसवाल, नितेश पाण्डेय, रामस्नेही मद्धेशिया, सुग्रीव कुमार, सुनिल कुमार, शिवकुमार मद्धेशिया, नितेश पाण्डेय, सुग्रीव कुमार, राकेश चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के महिला-पुरुष सहित युवा व बच्चे आदि शामिल रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post