सिद्धार्थ नगर – ग्रामीण मछुवारों की मदद से होली के दिन नदी में डूबे तीनों मित्रों की लाश बरामद

इंद्रेश तिवारी 

होली के रंगारंग त्यौहार के दिन आठ मार्च को अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद शोहरतगढ़ के निकट बानगंगा नदी में नहाने गये विक्की सिंह पुत्र श्री मनु सिंह  (19), अजीत सिंह पुत्र श्री शंभुनाथ सिंह  (18) निवासी बड़गों थाना- चिल्हिया और उज्वल पुत्र श्री देवेश मणि त्रिपाठी  (19) निवासी भीमापार थाना- सिद्धार्थनगर की डूबने से मृत्यु हो गयी |

इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना बुद्धवार को शाम पांच बजे पूरे जनपद में आग की तरह फ़ैल गयी देखते ही देखते देरशाम तक बानगंगा नदी पर मेला लगा गया हजारों आँखें उन नौजवानों को ढूंढ रही थी |

बुद्धवार देर शाम तक खोज अभियान चलाया गया लाश नहीं मिली वृहस्पतिवार को पुनः एक दर्जन मछुवारों और एस डी आर ऍफ़ की टीम ने खोज अभियान चलाया लेकिन असफलता का साथ बना रहा |

उसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मछली का जाल डालकर लाश खोजनी चाही जो सफल रही लगभग दोपहर दो बजे तक तीनों नौजवानों की लाश निकाल ली गयी और लाश को उनके परिवार वालों को सौंपा गया |

गाँव में नौजवान लाशों को देखकर पूरे गाँव में दुःख की लहर व्याप्त थी नौजवानों को देखने के लिए कई गाँव के लोग जुटे हुवे थे |

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post