Skip to content
निज़ाम अंसारी
मदरसा खदीजतुल कुबरा गर्ल्स कलेज नौगढ़ में नाजिम जिलई जमीअत अहले हदीस, सिद्धार्थनगर की तशरीफ आवरी
पुरजोश इस्तेक्बाल के साथ मोमेंटो और एजाजी सनद से नवाजा गया । अख्तर कमाल मेकरानी नेशनल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के खादिम अख्तर कमाल मेकरानी ने बताया कि पिछले हफ्ता में मदरसा खदीजतुल कुबरा निस्वा कॉलेज के प्रांगण में सालाना तालीमी वा शकाफ्ती मुजाहरः और इजलास ए आम का प्रोग्राम संपन्न हुआ जिसमे जमीअत वा आस पास के स्कॉलर्स , दोस्त वा अहबाब की शिरकत और मदद से प्रोग्राम को कामयाबी से हम किनार किया ।
इस प्रोग्राम में नाजिम जमीअत अहले हदीस सिद्धार्थनगर भी मुख्य अतिथि थे परंतु व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके , मदरसा उपरोक्त के जिम्मेदारों की दिली खोवाहिश पर आज मेरे एदारे में तशरीफ ला कर हम लोगो की हिम्मत अफजाई की , अजीज मोअल्लीमांत वा तालीबात को अपने ग्रां कदर तवाजजीही, नसीहती कलमात से नवाजते हुए कहा कि एकसूई और दिलजमई के साथ इल्म हासिल करे , रोजाना सबक वा किताबो का अध्ययन करे , फराइज की अदायगी का खास ध्यान दे , जिम्मेदारान मदरसा और अपने मुखलिस मोअललीमीन वा मुअल्लिलमात को अपनी खुसूसी दुआवो में याद रखे , एदारा की तालीमी वा तामीरी सरगर्मियों को देख कर मुसर्रत वा शादमानी का इजहार किया , जिम्मेदारों और असातजः की मौजूदगी में सालाना अंजुमन में शरीक तालिबात के बीच इनामात तकसीम किए गए ।
मास्टर अख्तर कमाल मेकरानी ने नाजिम जमीअत की दीनी वा जमाती खिदमात को देखते हुए मोमेंटो और सनद ए एजाजी दे कर इन की इज्जत अफजाई की।
मौलाना सरफराज अहमद सेराजी ने कहा की मास्टर अख्तर कमाल मेकरानी जो नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के खादिम है , इल्म दोस्त और उलमा नवाज है और तालीम को फरोग देने की खातिर नेशनल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के अंतर्गत संचालित मदरसा खदीजतुल कुबरा के अलावा मदरसा ओबई बिन काब भी कायम किए है ।
इल्मी वा समाजी और सियासी शख्सियात से मास्टर मौसूफ के ताल्लुकात बहुत अच्छे है , वह अपने मैदान में बहुत सरगरम नजर आते है , इनके तालीमी ए दारे अहले खैर के ताऊन के मुस्तहिक है । अल्लाह इन तालीम गाहो की हिफाजत फरमा और तरक्कीयो से सरफराज फरमाएं ।
आज के इस प्रोग्राम में मास्टर मोहम्मद रईस, हबीबुल्लाह, वजीहुद्दीन, अतहर कमाल, अशरफ कमाल, मास्टर सुनील कुमार, इबरार अहमद, फैय्याज अहमद, परवेज कमाल, सोहराब अली, अजहर कमाल, अशफाक अहमद, मुजीबुल्लाः फरियाद अहमद, आरिफ कमाल, शादाब अहमद, आतिफ कमाल , इरम खान, शाइस्ता खातून, तबराकुन निसा, सादिया खातून, फरहत सबा, निकहत सबा, कल्याणी गुप्ता, आदि शामिल थे ।
error: Content is protected !!