सोहास बाजार् की पुलिया में मानक के विपरीत हो रहा कार्य , ग्रामीणों और रहगीरों मे रोष , विभाग् अनजान

– सोहास बाजार मे बन रहे पुलिया का यह हाल है , तो सड़क पर बन चुके अन्य पुलियों का क्या होगा – ग्रामीण
——————-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जिला मुख्यालय जनपद सिद्धार्थनगर को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित तेतरी सोहास लोटन मार्ग के पुलिया निर्माण कार्य मानक के विपरीत हो रहा है । ग्रामीणों और रहगीरों मे रोष । विभाग बनाअनजान ।
बहु प्रतीक्षित सड़क सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड मोड़ से सोहास लोटन की दूरी लगभग 19. 00 किलोमीटर की है ।

जिसका चौड़ीकरण और सुंदरीकरण योजना के तहत 45 करोड़ रुपये की लागत से अनमोल एसोशिएट कंस्ट्रक्श्न् फर्म् के नाम से निविदा हुआ है । निविदा 33 करोड़ अनुबंध के रूप मे सुनिश्चित है । जिसका निर्माण कार्य शुरु है ।

उक्त मार्ग मे लगभग 29 पुलिया का निर्माण भी आधुनिकी तौर तरीके से होना है । । जिसमे से 20 पुलिया का निर्माण हो चुका है । शेष 9 में से 6 पुलिया का बीम आदि बन गया है । और 3 पुलिया का निर्माण होना अभी बाकी है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला है कि उक्त इन्ही 29 पुलिया मे से किलोमीटर 9 पर सोहास बाजार स्थिति है । सोहास बाजार मे स्थिति स्वर्गीय अधिवक्ता शिव पूजन मौर्य के घर के सामने बन रहे पुलिया मे घटिया ईंट और मानक के विपरीत धडल्ले से कार्य किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है ।

सोहास क्षेत्र के ग्रामीण और रहगीर महेंद्र , सुरेंद्र ,राजेश सुनील सिंह , विनय सिंह , सहित रमजान , शकील , अजय विजय सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि सोहास बाजार मे बन रहे पुलिया मानक के विपरीत कार्य धडल्ले से किया जा रहा है । लोगों को जहां होली और शबे -ए – बारात की खुशियाँ बटोरने मे जुटें हैं । वही पर क्षेत्र के ग्रामीणों और राहगीरों मे सोहास बाजार स्थित स्वर्गीय अधिवक्ता शिव पूजन मौर्य के घर के सामने बन रहे पुलिया मे घटिया ईंट और जोड़ाई मे बालू की मात्रा अधिक कोलेकर रोष व्याप्त है ।

ग्रामीणों का कहना है कि जब सोहास बाजार मे बन रहे पुलिया का यह हाल है तो सड़क पर बन चुके अन्य पुलियों का क्या होगा । विभाग भी अनजान बना हुआ है ।

पुलिया मजबूत नही तो सड़क कमजोर होगा । विभाग ध्यान नही दिया तो निश्चित ही कमजोर पुलिया निकट भविष्य मे राहगीरों के लिए मुशीबत का शबब बन सकती है । सड़क बनने के बाद भी बड़ी अनहोनी हो सकती है ।

इस सम्बन्ध मे लोनिवि मुख्य अभियंता इरफान अहमद बस्ती मंडल बस्ती व प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता आशीष भरद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सम्बंध मे कोई जानकारी नही है । और ठेकेदार ऐसा तो कर नही सकते । फिर भी इसकी जांच कराकर कार्य को गुडवत्ता पूर कराया जायेगा ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post