सरकार के दबाव में अडानी की कंपनी में लगाया जा रहा है एल आई सी और बैंकों का पैसा – इश्तियाक चौधरी

मीडिया मैन बढ़नी सिद्धार्थ नगर 

बढ़नी क्षेत्र के दर्जनों कांग्रेसियों ने ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक चौधरी के नेतृत्व मे अडानी और मौजूदा मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कस्बे के मालगोदाम तिराहे से पैदल मार्च करते हुए स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक पर पहुंचकर शाखा प्रबंधक दीप्तिमान मिश्रा को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा है।

शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष इश्तियाक चौधरी के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मौजूदा भाजपा सरकार के नीतियों की जमकर भर्त्सना की।

कांग्रेसियों ने डबल इंजन की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंको के पैसों एवं गरीबों के गाढ़ी कमाई को लूटकर सरकार बंदरबांट करना चाह रही है जिसे हम कांग्रेसी जन कतई होने नहीं देंगे।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता बढ़नी कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी उर्फ सोनू ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला सचिव गालिव विषेन , पंकज चतुर्वेदी उपाध्यक्ष युथ कांग्रेस , जिला सचिव राजेश चौधरी , अनीस , अकबर, राहुल त्रिपाठी इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।