Skip to content

अभिषेक शुक्ला
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी के जन्मभूमि बढ़नी ब्लॉक की दुधवनिया बुजुर्ग गांव में गुरुवार की देर रातआगामी 19 मार्च रविवार को शहीद भगत सिंह की स्मृति में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के संदेश कार्यक्रम को लेकर बदरे आलम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
बदरे आलम ने कहा कि गावं के प्राथमिक पाठशाला के मैदान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महत्त्व व ऐतिहासिक गाथाओं से जुड़े इस कार्यक्रम में देश के कोने कोने से बुद्धिजीवियों और देश प्रेमियों का जमवाड़ा लगेगा। कार्यक्रम में 1857 से लेकर 1947 ई0 तक के आजादी आंदोलन से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम के वीर योद्धाओं की गाथाओं को लोग सुनकर प्रेरणा ले सकेंगे।
लोगों में देश प्रेम व देश भक्ति जज़्बा जगेगा। आयोजक मौलाना अब्दुल कयूम रहमानी फाउंडेशन अध्यक्ष बदरे आलम ने तैयारियों से जुड़े बिंदुओं को लेकर रणनीति बनाते हुए लोगों के बीच जिम्मेदारियां बांट कर सहयोग करने को कहा। बदरे आलम ने कहा कि गौतम बुद्ध की धरती से जुड़े भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के गांव में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आनंद वर्धन सिंह करेंगें और मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम पुनियाणी होंगें।
जबकि मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की प्रपौत्र पुत्र वधु बेगम समीना , पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी, ज्ञानेश तिवारी, प्रोफेसर जाहिद हुसैन खान, बेचई यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता नजीर मलिक, यशोदा श्रीवास्तवआदि शख्सियतों की कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है। बैठक को खलकुल्लाह, सुजाउद्दीन अन्नू, पप्पू खान, शाकिर अली, राजेंद्र भारती, एमएस खान, इस्तेखार अहमद, शमसुद्दीन, अब्दुल कादिर, डॉ सगीर अहमद आदि लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए सुझाव दिए। कार्यक्रम को लेकर गांव व क्षेत्र के नागरिकों व युवाओं में भी काफी उत्साह है।
इस दौरान हैदर आलम मुजीब उर रहमान जबीउल्ला खान, मकसूद आलम, रजी उद्दीन, अब्दुल शबूर, जिगर आलम, जुम्मन खान, अब्दुल वदूद, अब्दुल अहद, कमर आलम,मोहम्मद असलम, मौलाना मसीहुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!