Skip to content
अभिषेक शुक्ला
सिद्धार्थनगर। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को अरबों रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण गोरखपुर से किया।
इनमें जनपद में 510 करोड़ की लागत से 33 किमी तक बनने वाली उस्का बाजार से शोहरतगढ़ टू लेन सड़क व 189 करोड़ की लागत से बनने वाले छह किमी की शोहरतगढ़ बाईपास निर्माण भी शामिल हैं। एनएच में बदलने के बाद हिचकोलों में चलने वाले इन दोनों परियोजनाओं से जुड़े लाखों राहगीर फर्राटे भर सकेंगे।
गोरखपुर-सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस्का और शोहरतगढ़ तक 33 किमी तक सड़क की हालत अब सुधर जाएगी। जिले के लोग इन सड़कों के निर्माण की मांग काफी दिनों से कर रहे थे। इसके लिए केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गोरखपुर में पहुंचकर इन परियोजना का भी शिलान्यास किया।
गो उसका से आते समय जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही लक्षनपुर के पास से जिला मुख्यालय तक सड़क की दुर्दशा से राहगीर मुश्किल में रहते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों का जान जोखिम में डालते हैं। दुर्घटना में कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है। जिला मुख्यालय से शोहरतगढ़ का सफर भी आसान नहीं है।
धेंसा सहित कई स्थानों पर सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय है। केंद्र सरकार ने इस मार्ग की बेहतरी के लिए बजट स्वीकृत किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीते कई माह पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से एनएच-730 के शोहरतगढ़ से उस्का बाजार के बीच दो लेन सड़क में सुधार व उन्नयन के लिए बजट के स्वीकृति की जानकारी दी।
सड़क 10 मीटर चौड़ी होगी। यानी सड़क के दोनों तरफ डेढ़ मीटर जगह गाड़ी खड़ी करने के लिए छोड़ी जायह बजट स्वीकृत होने के बाद इस महत्वपूर्ण मार्ग की स्थिति सुधर जाएगी।
बाईपास के लिए 171 किसानों की भूमि का अधिग्रहण शोहरतगढ़ में एनएच बाईपास निर्माण के लिए सात राजस्व गांवों के 171 किसानों से भूमि अधिग्रहण किया गया है।
एनएच की तरफ से चिह्नित की गई इन गांवों के 229 गाटों में 58 सरकारी भूमि शामिल हैं। शोहरतगढ़ में एनएच-730 के किमी 413.7 से किमी 419 तक 6.27 किमी लंबे बाईपास का 189 करोड़ रुपये से निर्माण होना है। इसके तहत दो रेलवे ओवरब्रिज का भी निर्माण होना है। बाईपास निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि की जरूरत थी।
एनएच ने आसपास के राजस्व गांव अगया, छतहरी, खरगवार, कोइरीडीह, मेढ़वा, नकथर और परसिया के 171 किसानों की 29 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की थी। बाईपास निर्माण से आबादी वाले शोहरतगढ़ कस्बे के बाहर से ही दूर-दराज जाने वाले बड़े वाहनों का आवागमन हो सकेगा।
शोहरतगढ़ बाईपास निर्माण होने से इस रूट से बलरामपुर, गोंडा होते हुए लखनऊ तक की यात्रा सुगम हो जाएगी। गोरखपुर-सिद्धार्थनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस्का और शोहरतगढ़ तक 33 किमी सड़क के टू लेन बन जाने से जिले वासियों की राह आसान हो जाएगी।
error: Content is protected !!