बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने से विद्युत उपभोक्ताओं ने किया रोड जाम

अभिषेक शुक्ला / इंद्रेश तिवारी

तुलसियापुर-सिद्धार्थ नगर : पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा जारी हड़ताल को देखते हुवे और विद्युत व्यस्था लगभग पचास घंटों से बाधित है जिससे तुलसियापुर, परसा, ढेबरुआ सहित पूरे क्षेत्र मे लगातार तीन दिनो से विद्युत आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा है।

जिससे विद्युत उपभोक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है।शनिवार को तुलसियापुर चौराहे पर विद्युत समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने एन एच 730 पर चक्का जाम कर दिया।लोगों का कहना था कि जब तक बिजली नही मिलेंगी धरना जारी रहेगा।

धरना होने से दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। जाम की जानकारी पर तहसीलदार शोहरतगढ़ राजेश कुमार सिंह और एसएचओ ढेबरुआ छत्रपाल सिंह वहां पहुंच कर कुछ घण्टे बाद बिजली आपूर्ति कराने के आश्वासन पर उपभोक्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। 45 मिनट तक जाम रहा।

धरने में अनिल अग्रहरि,अम्बिका शर्मा, सगीर चौधरी, ज्वाला चौहान,कलीम,निराले अहमद हुसैन,गुलाम हैदर,अशोक अग्रहरि सहित सैकड़ों उपभोक्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:56