सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में शोध पात्रता परीक्षा सकुशल संपन्न
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को शोध पात्रता परीक्षा संपन्न हुई। प्रथम पाली में कुल 15 विषयों में 442 अभ्यर्थी पंजीकरण थे, जिसमें 332 अभ्यर्थी उपस्थित हुए । इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 5 विषय में 396 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 301 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी शोध पात्रता परीक्षा के केंद्राध्यक्ष डॉक्टर दीपक बाबू मिश्र ने दी । शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर सुशील तिवारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार जो तक 10:00 बजे से 12:00 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा संपन्न हुई तथा द्वितीय पाली शायं 2:00 से 4:00 के मध्य संपन्न हुई। सभी परीक्षार्थियों कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप आचरण व्यवहार के लिए आग्रह किया गया था। केंद्र की तरफ से भी कोविड से बचाओ की पूरी व्यवस्था की गई थी।
सभी कक्षों एवं मुख्य गेट पर सैनिटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था थी। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने करने के उपरांत कहा कि कोविड के इस महामारी में बचाओ और सतर्कता के साथ हम अपने गतिविधियों को भी यथासंभव जारी रखने का प्रयास करेंगे। उसी उसी क्रम मे बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए परीक्षा संपन्न हुई है। जिससे बड़ी संख्या में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों को शोध छात्र मिल सकेंगे। इसी प्रकार बड़ी संख्या में ऐसे शोध छात्र शोध के माध्यम से अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में भी सफल एवं सक्षम हो सकेंगे। शोध पात्रता परीक्षा के सह समन्वयक प्रोफेसर हरीश कुमार शर्मा एवं डॉ पुर्णेश नारायण सिंह ने भी परीक्षा से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं में सहयोग किया। उक्त जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।