सीसीटीवी कैमरा की अवैध तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार

कपिलवस्तुपोस्ट रिपोर्टर 

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने गुरुवार को सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास नजदीकी गांव फरसादीपुर के पास से एक युवक जिसका नाम अखलेश पुत्र मलखा शुक्ला निवासी निविहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर को अवैध रूप से भारत से नेपाल मोटरसाइकिल द्वारा 07 नग सीसीटीवी कैमरा एव अन्य अन्य सामग्री जैसे केबल, हार्ड डिस्क इत्यादि की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए सामानों के साथ आरोपी युवक को एसएसबी ने सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया है।

जब्ती के दौरान सीमा चौकी ककरहवा की पार्टी में मुख्य आरक्षी मदन मोहन, आरक्षी इप्पिली बाला राजू, संतोष कुमार जायसवाल, मानित कुमार बैठा, अमजद अली, जीतेन्द्र कुमार ओझा शामिल रहे ।

कार्यवाहक कमान्डेंट राम कृष्ण डोगरा ने बताया कि भारत- नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l