📅 Published on: March 24, 2023
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित यूथ 20 कंशलटेशन में हेल्थ वेलबिंग एंड स्पोर्ट्स एजेण्डा पर फ़ॉर यूथ विषय पर आयोजित सम्मेलन में जनपद सिद्धार्थनगर का प्रतिनिधित्व करने के लिए विकास पाण्डेय और मीनाक्षी चौबे ने प्रतिभाग किया।
बताते चलें कि जनपद स्तरीय यूथ-20 प्रतियोगिता में इन दोनों प्रतिभागियों ने चयनित होकर प्रदेश में जाने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। यूथ 20 कंशलटेशन में मानसिक स्वास्थ्य, खेल से होने वाली चोटों से संबंधित स्वास्थ्य, खेल के विभिन्न आयामों पर चर्चा, योग और आयुर्वेद से संबंधित अन्य विषयों पर विभिन्न सत्रों में एक दिवसीय विचार विमर्श हुआ। जिसमें विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी और युवाओं से संवाद किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नवनीत सहगल एसीएस युवा कल्याण विभाग, एवं कुलपति किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज विपिन पुरी ने किया।
इस अवसर पर विकास पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थनगर के युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में जनपद का प्रतिशत करने का अवसर निश्चित ही मेरे लिए गौरवपूर्ण है। संवाद और परिचर्चा के माध्यम से हमने विभिन्न विषयों पर अपनी समझ को ठीक किया है। ऐसे ही अवसर युवाओं को सदैव प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों से 02 – 02 प्रतिभागियों का चयन करके सम्मेलन में भेजा गया था एवं अंतर्राष्ट्रीय डेलिगेशन और विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभाशाली युवाओं को इस सम्मेलन में सम्मिलित होने का न्योता था।