संचारी रोग एवम दस्तक अभियान को लेकर ई ओ नवीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक

अभिषेक शुक्ला

शासन के निर्देशानुसार दिनांक 01अपै्रल, 2023 से 30अपै्रल, 2023 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दिनांक 17अपै्रल, 2023 से 30अपै्रल, 2023 तक दस्तक अभियान चलाये जाने हेतु दिनांक 24.03.2023 को नगर पंचायत कार्यालय शोहरतगढ़ मे अपरान्ह 1.00बजे संवेदीकरण बैठक का आयोजन अधिशासी अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में किया गया,।

जिसमें अधीक्षक सामु0स्वा0के0 शोहरतगढ़ एवं ब्लाक समन्वयक अशोक विश्वकर्मा यूनिसेफ बी0पी0एम0 सतीश कुमार उपस्थित रहे, संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के बारे में बताया गया कि 0-15 वर्ष के बच्चों को चिन्हीकरण करते हुए उनका समय से टीकाकरण करायंे।

घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, शौचालय का उपयोग करें, खुले मंे शौच न करें, घर के आस-पास जल जमाव न होने दें, एवं पीने के लिए स्वच्छ पेयजल का प्रयोग करें तथा जापानी इन्सेफलाइटिस जो कि एक जानलेवा बीमारी ह,ै

जिसके अन्तर्गत 02 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कराने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा कर्मचारियों को फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान सम्मानित नागरिकगण, निवर्तमान सभासदगण मनोज कुमार गुप्ता, रविन्द्र कुमार वर्मा तथा कार्यालय के लिपिक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी, श्रीनिवास सफाई नायक, कमलेश कुमार गुप्ता, बी0डी0 कसौधन, सूरज निगम, मलखान कन्नौजिया आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
08:23