📅 Published on: March 26, 2023
अभिषेक शुक्ला
चिल्हिया मंडल में मंडल अध्यक्ष रमेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र जुड़ी कुइयां के बूथ संख्या 311 में मन की बात एवं राष्ट्रपति अभिभाषण , बूथ सशक्तिकरण का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज माननीय जगदंबिका पाल जी रहे इस 99 वे मन की बात मे प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहे गए अंगदान सोलर ऊर्जा महिला सशक्तिकरण आदि विषयों को सुनकर विस्तृत चर्चा किए बैठक में सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई |
सांसद ने अगले कार्यक्रम में होने वाले मन की बात कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि अगला मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड रहेगा लोग अब कार्यकम का इंतजार करते है यह प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता ही है यह कार्यक्रम हर बूथ पर बहुत ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है इसकी तैयारी हम लोग आज ही से शुरू कर दे साथ ही संगठन को मजबूत बनाने पर भी चर्चा किया कि
हर बूथ स्तर पर अपना व्हाट्सएप ग्रुप पन्ना प्रमुख हो जो सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचा सके इस अवसर पर डॉक्टर अर्जुन यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र मिश्रा महामंत्री पद्माकर शुक्ला नजर सिंह चौहान अमरनाथ रिपार्टी मनोज मिश्रा जितेंद्र चौधरी राधे बाबा नीलू ओझा नीरज सिंह , मनमोहन प्रधान शिवकुमार, मिथुन चौहान सहित मंडल में निवास करने वाले सभी पदाधिकारी गण एवं सभी कार्य समिति के सदस्य गण मौजूद रहे