माता प्रसाद पांडेय के 50 वर्षों के राजनितिक सफर पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन जिलेभर के समाजवादी जुटे

इंद्रेश तिवारी 

सिद्धार्थनगर। ( जिला मुख्यलव के लोहिया कला भवन मैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के राजनैतिक जीवन के 50 वर्ष पूरे होने पर अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्हें विधानसभा का प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हे हिंदी,अंग्रेजी , उर्दू और संस्कृत में सम्मान पत्र दिया गया। अभिनंदन समारोह में आए हुए आगंतुकों को  प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र सम्मान पत्र दिया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत बनारस के डॉ गजेंद्र के कबीर गायन से हुई। इस अवसर पर माता प्रसाद पाण्डेय के जीवन और सदन के भाषणों पर आधारित समाजवाद सृजन का विमोचन हुआ।

कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, जयशंकर पांडेव, एस पी यादव ने माता प्रसाद पाण्डेय के राजनैतिक यात्रा की यादों को साझा किया |  पूर्व मंत्री जूही सिंह ने माता प्रसाद पाण्डेय के स्पीकर रहते कार्यों का उल्लेख किया। सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के प्रथम
कुलपति रहे प्रो रजनीकांत पांडेय ने श्री पांडेय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान और सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के स्थापना का… उल्लेख किया। प्रो चितरंजन मिश्रा ने समाजवादी विचार परंपरा और उनके ! राजनैतिक योगदान को विस्तार से. बताया।

माता प्रसाद पाण्डेय ने उपस्थित जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब उन्होंने राजनीति की शुरूआत की थी उन्होंने इतने लम्बे और अनेक पदों की कल्पना भी नहीं की थी कार्यक्रम के संयोजक यश भारती विभूषित और समाजवादी अध्ययन केंद्र के संस्थापक मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को समरस और समुद्ध करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन रज्जन पांडेय ने किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।