शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर प्रभारियों अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए मंगलवार को लोहिया कलाभवन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता में समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा जनपद में गठित विधान सभावार उड़न दस्ता टीम के प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद में वाहनों की प्रभावी चेकिंग की जाये, किसी भी वाहन को देखने पर संदिग्ध लगे तो उसकी चेकिंग अनिवार्य रूप से करे। इसके साथ ही वीडियों निगरानी टीम प्रभारी को निर्देश दिया कि आप लोग सक्रिय रहकर विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया सी-विजिल एप पर कोई भी आमजन आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकता है। सी-विजिल एप के माध्यम से यदि कोई शिकायत आती है तो उस पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक जो निर्देश प्राप्त हुए है या निर्देश आ रहे है उसकी विस्तृत जानकारी के लिए निर्देशों को पूरी तरह से पढ़ ले जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में सेक्टर आफिसर का अत्यन्त ही अहम रोल होता है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस कार्य के लिए बहुत पहले से ही आप सभी लोगों को जिम्मेदारियां दे दी गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन का कार्य पूरी निष्पक्षता के साथ स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की निष्पक्षता पर कोई सन्देह आ जाता है तथा उसकी पुष्टि हो जाने पर निर्वाचन में उसका कैरियर खत्म हो जाता है। किसी भी बेबुनियाद शिकायतों पर किसी के विरूद्ध कार्यवाही नही होगी। निर्वाचन कार्य की ड्यिूटी में सभी लोग पूरे मनोयोग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्ष सुरेश चन्द्र रावत, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, एवं अन्य संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post