कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच पानी संस्थान ने स्वास्थ्य विभाग को कोविड टीकाकरण सेंटर के लिए आवश्यक मेडिकल उपकरण एवं सामग्री प्रदान की
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थ नगर
मंगलवार 11 जनवरी को” पानी संस्थान अयोध्या ” द्वारा कोविड टीकाकरण सेंटर हेतु आवश्यक मेडिकल उपकरण एवं सामग्री जैसे हब कटर, थर्मल स्कैनर , फेस शील्ड फेस मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर, पॉलिथीन बैग, वैक्सीन जिपर एवं 2 डस्टबिन ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी गई इस सामग्री को देने का उद्देश्य समुदाय स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराना है जिससे इन चीजों का प्रयोग कर कर टीकाकरण में मदद मिल सके तथा व स्वयं को सुरक्षित रखते हुए वैक्सीनेशन ड्राइव को गति प्रदान कर सकें। शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर पी के वर्मा ने उपरोक्त सामग्री को रिसीव किया और कहा कि वास्तव में पानी संस्थान के आने से हमें कोरोना से लड़ाई में काफी सपोर्ट मिला है । आशा है कि यह संस्था हमारे साथ काफी लम्बे समय तक सहयोग हेतु रहेगी । पानी संस्थान के द्वारा दूर- दराज़ के गांवों में कोविड टीकाकरण का कैम्प लगाकर अब तक टीका से छूटे हुए और वंचित लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है जो हमारे लिए इस महामारी में बहुत बड़ा सहयोग है ।
गौरतलब है कि पानी संस्थान कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को गौतमबुद्ध नगर अयोध्या ,अंबेडकर नगर तथा सिद्धार्थनगर जिले में सपोर्ट कर रहा है।
कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव परियोजना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद के 8 ब्लाकों में पानी संस्थान द्वारा संचालित की जा रही है। जिसका उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव को मदद करना , आपरेशनल सपोर्ट प्रदान करना ताकि सुदूरवर्ती गांव के वंचित समुदाय का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके । सामग्री वितरण के दौरान डॉक्टर पी के वर्मा , BPM प्रभाकर मिश्रा , BCPM सुरेन्द्र पाल , फार्मासिस्ट पी सी गुप्ता , CRP श्याम कुमार तथा प्रिंस आदि लोग मौजूद रहे ।