बढ़नी – मानव तस्करी के खिलाफ एएचटीयू एस एस बी 50 बटालियन और प्लान इंडिया की मीटिंग

निज़ाम अंसारी 

बढ़नी सिध्दार्थ नगर भारत – नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने व बाल संरक्षण को लेकर एएचटीयू सिद्धार्थनगर, एस एस बी 50 बटा. व प्लान इंडिया के सहयोग से भारत नेपाल के हितधारकों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन गाँधी आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया ।

दोनों देशों के हितधारकों ने एक दूसरे का सहयोग कर मानव तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने की बात कहीं । इस दौरान प्लान इंडिया के प्रसून शुक्ल द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ द्वारा तस्करी रोकने के लिए जारी किये गए पोस्टर से सभी को जागरूक किया।

नेपाल पुलिस के डिप्टी एसपी ने बताया की मानव तस्कर अपने तरीके बदलते रहते है और वह लालच देकर मानव तस्करी कर रहे हैं। एस एस बी के अंगराज सिंह ने बताया की एसएसबी पिछले माह भी एक बच्ची को बचा कर पुलिस सुपुर्द किया है।

एएचटीयू प्रभारी रामकृपाल शुक्ल ने बताया किसी भी समय आप एएचटीयू को केस के बारे में सूचित करे आपको सहायता मुहैया कराइ जाएगी। बढ़नी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि पिछले 3 माह में उन्होंने 5 बच्चियों के शोषण होने से बचाया है सभी को सी डब्लू सी समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा ने बताया कि मानव तस्करी के शिकार चाहे किशोर हों या किशोरी उनका जीवन नरक बन जाता है । नेपाल की संस्थाओ से साझा किया गया कि वर्तमान में अधिकतर केसेस सोशल मीडिया से संपर्क में आये लोगो के मिल रहे है, जिन्हे गुमराह करके इंडिया में लाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में एपीएफ नेपाल से डिप्टी एसपी राजेश जी, एस एस बी 50 बटा. से अंगराज सिंह, एएचटीयू प्रभारी रामकृपाल शुक्ल, चौकी प्रभारी बढ़नी ब्रजेश सिंह, आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रमोद सिंह, प्रधानाचार्य विजय कुमार वर्मा, नेपाल की संस्थाओ से उषा आचार्या (PRC), सीतल कसेरा(KIN), भीमा परियार (साना हात ), शिवशंकर यादव, प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ल, शिवनदन, हरिकेश दुबे

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post