कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े पिताजी श्री सच्चिदानंद पांडेय की गाड़ी पर हुआ हमला,बाल बाल बचे
एस खान
इटवा / डुमरियागंज
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बड़े पिताजी सच्चिदानंद पांडेय की गाड़ी पर हुआ हमला,बाल बाल बचे हमला करने वालों ने सच्चिदानंद पांडेय समझ कर किया था हमला लेकिन निकला उनका बेटा |
आज करीब 11:00 बजे दिन में डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर जब्जौवा चौराहे पर सच्चिदानंद पांडेय के फार्च्यूनर गाड़ी पर एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और लगभग 100मी तक घसीटते हुए ले गया जिससे फॉर्च्यूनर काफी क्षतिग्रस्त हो गया है गाड़ी में उनके सुपुत्र सिद्धार्थ पांडेय, सत्यम पांडेय सहित दो अन्य लोग मौजूद थे अच्छी बात यह रही की बड़ा हादसा होने से टल गया और लोग बाल-बाल बच गए। फॉर्च्यूनर अपनी साइड से बेवां क्षेत्र की तरफ से आ रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने फार्च्यूनर को घसीटते हुए दाहिने साइड में लाकर कर दिया
हम लोग सुरक्षित है लेकिन यह पहले से रची साजिश के तहत हुआ है क्योंकि गाड़ी अपनी साइड से आ रही थी