मिट्टी लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में भिड़ंत 21वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत फोटो और वीडियो आपको विचलित कर सकते हैं

अभिषेक शुक्ला

कस्बा शोहरतगढ़ अंतर्गत गड़कुल वार्ड के मुख्य मार्ग पर गुड्डू कबाड़ी वाले के सामने एक तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक प्लेटिना बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना आज दोपहर बुधवार लगभग डेढ़ बजे दिन की है जब चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान मुड़िला बुजुर्ग कमलेश दुबे के 21 वर्षीय भाई दीपक दुबे अपनी प्लेटिना बाइक से शोहरतगढ़ अपने परिवार के लिए खरीदारी करने जा रहे थे ।

दीपक जैसे ही गड़ाकुल कस्बे से होकर जा रहे थे कि पुलिस पिकेट की तरफ से तेज रफ्तार मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से दीपक की बाइक का दाहिने हैंडल से टक्कर हो गई और दीपक टक्कर खाने के बाद ट्रैक्टर की साइड यानी दाहिने साइड की तरफ गिर पड़े और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे उनका शरीर दब गया और एक तेज आवाज के साथ उनका सर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक ने स्पीड बढ़ाते हुवे ट्रैक्टर लेकर मौके से भाग गया जबकि उसे तत्काल ब्रेक लगाना चाहिए था।

बहर हाल इस दिल दहला देने वाली घटना से जहां आस पास बहुत भीड़ लग गई और दीपक के शरीर से बहने वाला खून पूरे सड़क पर बिखरा पड़ा था जिसे स्थानीय दुकानदारों द्वारा पानी से सड़क को धुला।

घटना की जानकारी होने पर मौके पर थाना प्रभारी पंकज पांडेय ने तत्काल पहुंचकर लाश को कब्जे में कर लिखा पढ़ी के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की जानकारी होने के बाद प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा , जफर आलम , आसिम नैय्यर , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी प्रतिनिधि बी समाज सेवी रवि अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

मृतक दीपक दुबे की प्लेटिना बाइक का नंबर UP55M 1399 ट्रेक्टर का नंबर UP55P 9464 है।

बताते चलें आज कल शोहरतगढ़ तहसील के सामने से मिट्टी खनन का काम पिछले कई दिनों से भारी पैमाने पर हो रही है जिस कारण मुख्य मार्ग पर हेवी गाड़ियों और ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन का भारी दबाव है और यह काफी तेज है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post