📅 Published on: April 26, 2023
मामला ड्रनेज खंड के अधीन शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम नकाही व नौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जोगिया के निकट लखनापार बैदौला तटबन्ध् के किलोमीटर 5.100 व 5.700 के बीच भीषण कटान से क्षतिग्रस्त बाँध के मरम्मत का है
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । तहसील शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम नकाही के पास पिछले वर्षा / बाढ़ से क्षतिग्रस्त लखनापार बैदौला तटबन्ध् के किलोमीटर 28.400 व 28.700 के बीच
व नौगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम जोगिया के निकट लखनापार बैदौला तटबन्ध् के किलोमीटर 5.100 व 5.700 के बीच
ड्रनेज खंड के अधीन हो रहे मरम्मत कार्य
को जिम्मेदार अतिशीघ्र पूरा करे ।
उक्त बाते बुद्धवार को जिला अधिकारी संजीव रंजन और मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से उक्त बाँध पर हो रहे बाढ़ बचाव सुरक्षात्मक कार्य के
स्थलीय निरीक्षण के दौरान कहा । डीएम ने सम्बन्धित जिम्मेदार् को निर्देश किया कि कोई दिक्क़त हो तुरंत सम्पर्क करें । लापरवाही क्षम्य नही ।
ड्रनेज खंड के अधिशासी अभियंता राज किरण नेहरा ने बताया कि वर्ष 2022
मे बूढी राप्ती मे आई भीषण और तबाही वाली बाढ़ से ग्राम नकाही और ग्राम जोगिया के पास व बीच मे लखना पार बैदौला बाँध भी टूट गया था । तभी से वो क्षतिग्रस्त था ।
जिसका परियोजना ड्रनेज खंड के द्वारा बनाकर विभागीय अफसरों के माध्यम से शासन और प्रशाशन को भेज दिया गया था । उसी के मद्दे नजर उक्त तट बंध पर मरम्मत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है ।
डीएम और सीडीओ ने संयुक्त रूप से
विभाग के अफसरों और संबधित ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा की कार्य के गुडवत्ता मे कोई कमी न हो । मानक के विपरीत कार्य कतई न हो ।
क्योंकि इसमे लापरवाही का मतलब कई दर्जन गावों का स्तित्व खतरे मे पड़ सकता है । जो गलत होगा। हमे और आप को इससे बचना है ।
डीएम और सीडीओ ने मरम्मत कार्य को टहल टहल कर स्थलीय निरीक्षण किया और अंत मे कार्य की सराहना भी की ।
उन्होंने आगे कहा कि जल शक्ति मंत्री स्वतन्त्र् देव सिंह और यश्वसी मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्त्त मे से उक्त कार्य भी एक है । मरम्मत हो जाने से क्षेत्र की जनता को परोक्ष रूप से लाभ मिलेगा ।
इस अवसर पर ड्रेनेज खंड के अधिशासी अभियंता राज किरण नेहरा ,सहायक अभियंता चंद्र शेखर शर्मा ,आवर अभियंता राजीव लोचन शर्मा ,मुनीब कुमार , संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।