📅 Published on: April 26, 2023
निजाम अंसारी
मंगलवार को जारी हुवे यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन की लिस्ट में सिद्धार्थनगर जिले की 6 बेटियों ने मकाम हासिल किया है । खास बात यह है कि यह सभी बच्चियां जिले के बांसी तहसील के सरदार पटेल इंटर कॉलेज की छात्राएं हैं।
सिद्धार्थनगर जिले के बांसी तहसील स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में आज जश्न का माहौल है हो भी क्यों ना , क्योंकि इस विद्यालय की 6 होनहार छात्राओं ने इंटर और हाईस्कूल के में उत्तर प्रदेश के टॉप टेन लिस्ट में अपना स्थान दर्ज कराया है ।
इस विद्यालय की बारहवीं क्लास की छात्रा सुप्रिया ने 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक लेकर उत्तर प्रदेश में टॉप टेन में तीसरा स्थान प्राप्त किया तो वही मरियम और सुमैया 96-6 प्रतिशत अंक लाकर ने प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया।
तो दूसरी तरफ दसवीं क्लास की छात्रा शुभ्रा मिश्रा ने 97.5 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में चौथी रैंक हासिल की तो वही सानवी ने 97.17 अंक पाकर छठा स्थान जबकि कुरातुलएन इस्लाम ने 96.5 ने नम्बर लाकर 10 वीं रैंक हासिल की है।
सिद्धार्थनगर जिले और अपने स्कूल का नाम रोशन करने वाली इन छात्राओं
ने एक तरफ जहां इसका श्रेय अपने स्कूल के टीचर और अभिभावकों को दिया तो वहीं दूसरी तरफ वे सिविल सर्विसेज में चयनित होकर डॉक्टर बनकर और टीचर बनकर अपने स्कूल और जनपद का नाम रोशन करना चाहती हैं।