Skip to content
इन्द्रेश तिवारी
बीते दिनों अवैध मिटटी लादे हुवे तेज रफतार ट्रेक्टर ट्राली द्वारा एक नौजवान युवक दीपक कुचलकर मर गया जिसके बाद से जनता में अवैध मिटटी खनन को लेकर गुस्सा था और मीडिया में भी अवैध मिटटी खनन पर प्रशासन की कार्यवाही नहीं होने से शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहा था |
जिसे देखते हुवे शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन ने शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जमहिंरिया गांव के निकट अवैध रूप से मिट्टी खनन कर ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को शोहरतगढ़ पुलिस व नायाब तहसीलदार ने पकड़ कर किया सीज । थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जमहिरिया गांव के निकट बुधवार की रात को ट्रैक्टर ट्राली से लादकर मिट्टी ढुलाई कार्य किया जा रहा था।
मौके पर नायाब तहसीलदार गौरव कुमार व पुलिस टीम ने पहुंचकर मिट्टी खनन के कागजात के बारे में जमहिरिया गांव के लोडर मालिक से पूछताछ की। कोई कागजात प्रस्तुत न होने की दशा में मौके से मिट्टी लदे हुए चार ट्रैक्टर ट्राली को शोहरतगढ़ थाना पर लाकर सीज कर दिया गया है।
इस कार्यवाही से अवैध मिट्टी खनन करने वाले खनन माफियाओं में हड़कंप मच गई है।इस दौरान नायाब तहसीलदार गोरव कुमार, थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
बताते चलें कि शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत अवैध मिटटी खनन का कार्य काफी जोरों पर चल रहा है जिस पर प्रशासन अब जाकर चेता है बहरहाल अभी भी कई स्थानों पर खनन जारी है जिससे सरकार को लाखों की क्षति उठानी पद रही है |
error: Content is protected !!