Skip to content
अभिषेक शुक्ला
नगरीय निकाय चुनाव 2023 की तयारियां धीरे धीरे आगे बढ़ रही है परचा दाखिला और परचा वापसी के प्रक्रिया के बाद चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी वोटों की गिनती के लिए सुविधा सम्पन्न और सुरक्षित मतगणना केंद्र के चयन का होता है | पिछले दो दशकों से नगर निकाय चुनाव की गवाही रहा शोहरतगढ़ कसबे का शिवपति इंटर कॉलेज इस बार भी मतगणना केंद्र के रूप में चयन किया गया |
नामांकन के बाद जिला प्रशासन मतदान के साथ ही मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। शोहरतगढ़ तहसील अंतर्गत नगर पंचायत बढ़नी व नगर पंचायत शोहरतगढ़ के निकायों के मतों की गणना शिवपति इंटर कालेज में होगी। इसके लिए विद्यालय को १6 मई तक अधिग्रहित कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि शोहरतगढ़ व बढ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियें की मतपेटियों को कालेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।
जहां पूरे समय निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात किए जायेंगे । 13 मई को अध्यक्ष व सभासद के अलग-अलग टेबल पर क्लोज सर्किट कैमरे के बीच निगरानी व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गणना की जाएगी । दी मतदान के बाद देनों नगर हि पंचायत की मतपेटियों को कालेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा। इस स्थल पर किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी।
अध्यक्ष व सभासद के १5 वार्ड तथा बढ़नी के अध्यक्ष व सभासद के लिए 11 वार्डों के सभासद प्रत्याशियों की मतपेटिकाओं को रखा जाएगा। शिवपति इंटर कालेज के प्रधानचार्य विक्रम प्रसाद यादव ने बताया कि प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए मतदान स्थल व स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई व सीसी कैमरा, पेयजल आदि की व्यवस्था करा दी गई है।
error: Content is protected !!