📅 Published on: April 29, 2023
अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्रों में बहुजन समाज पार्टी का रास्ता हमवार लगता दिख रहा है जिससे बहुजन कार्यकर्ता व समर्थक बहुत खुश नजर आते हैं उन्हें नगरीय निकाय की नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के दावेदार प्रत्याशी की जीत सामने नजर आ रही है जिसके कई कारण हैं |
डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र से लगातार खबरें आती रहती है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी पार्टी छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को पसंद कर रहे हैं और यह उन्हें बहुत अच्छे से रास आ रहा है | जबकि वर्तमान कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहैल साहब का डुमरियागंज विधानसभा में बहुत अच्छा पकड़ है |
इस बार भी डूमरियागज मे काग्रेस को बढ़ा झटका काग्रेस नेता पुरूषोत्तम पांडेय, मौलाना सईद, करन गौतम के नेतृत्व मे दर्जन भर लोगों ने थामा बसपा का दामन लिया बसपा प्रत्याशी को जितने का लिया संकल्प बता दें पुरूषोत्तम पांडे काग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सचिदानंन पांडेय के भाई है पांडेय ने कहा की बसपा मे सर्व समाज का सम्मान है |
मंडल जोन इंचार्ज दिनेश चंद्र गौतम व जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्य ने सदस्यता दिलायी उक्त दौरान डूमरियागज नगर पंचायत प्रत्याशी अतीकुरहमान, जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ,विधानसभा प्रभारी इंद्रजीत गौतम, जिला सचिव विजयपाल कनौजिया ,मिझरी लाल गौतम ,विरेंद्र कुमार गौतम ,अशोक कुमार बौध्द ,शहंशाह सलमानी, महेन्द्र कुमार वरूण, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे |
बहरहाल विभिन्न पार्टियों से कार्यकर्ताओं के आने से ब स पा में मेले जैसी स्थित है देखना रहेगा स्थित ऐसे ही बनी रहती है या आगे कोई बदलाव भी होगा पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर मेहनत करती दीख रही है |