सिद्धार्थनगर के चिल्हिया थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म कर हत्या का प्रयास अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर
nizam ansari
चिल्हिया थाना अंतर्गत पलटादेवी चौकी क्षेत्र के टोला रामगढ में शनिवार की सुबह एक युवती बिना कपड़ों में अचेत अवस्था में देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी ग्राउंड जीरो की स्थित के अनुसार एक 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई. अचेता अवस्था में गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया गया है.|
घटना पीडिता के घर से महज सौ मीटर की दूरी पर उत्तर की दिशा में हुवा है जहाँ एक ही जूते के कई निशान और गुटखे का रेपर देखा गया उसे सूंघने से उसके ताजा होने के प्रमाण को स्थाई बल मिलता है |
ग्रामपलटा देवी के टोला रामगढ गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां गांव के सड़क किनारे एक युवती अर्धनग्न अवस्था में पाई गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहाँ युवती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया |
गांव में सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही सड़क किनारे एक 22 वर्षीय युवती अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी. गांव की युवती को अर्धनग्न अवस्था में देखकर ग्रामीण दंग रह गए और सूचना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गयी देखते देखते ही देखते लोगों की भीड़ बढ़ने लगी |
युवती के चेहरे पर चोट के काफी निशान थे. इसके साथ ही उसके शरीर पर भी चोट के निशान के साथ कपड़े नहीं थे. इससे युवती को पहचानना मुश्किल हो गया था. युवती के चाचा ने बताया कि उसकी 22 वर्षीय भतीजी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का प्रयास किया गया है. परिजनों ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी |