नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर अन्य जिले की अन्य सीट भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी – संजीव राय जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । शनिवार को भाजपा
जिला कार्यालय पर भजपा के जिला संयोजक कनहैया पासवान की अध्यक्षता मे और भाजपा के गोरखपुर परिषेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय के दिशा निर्देशन मे और भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व चेयर मैन प्रत्याशी गोविंद माधव
, ज़िला महामंत्री विजय कान्त चतुर्वेदी ,भाजपा के जिला महामंत्री विपिन सिंह ,भाजपा की जिला उपाध्यक्ष मुन्नी देवी ,भाजपा की जिला मंत्री विदुमति मिश्रा ,भाजपा के जिला पिछला प्रकोष्ठ दिपेन्द्र चौधरी , भजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा की मौजूदगी में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ पंडित राधा रामण त्रिपाठी एक वर्ष बाद पुनः बसपा से भाजपा का दामन थाम लिया है ।
दामन थामने की कवायद विधिवत रीति रीवाज से की गई । एक दूसरे से गले मिलकर बधाई और स्वागत किया ।
भाजपा का दामन थामते हि पंडित रमण ने लोगों से कहा की मेरी तीन पुस्तों से भाजपा के सेवक हैं । मै तो सामाजिक समर्रसता और मानवीय मूल्यों से प्रेरित होकर एक वर्ष के लिए अन्य पार्टी मे जन सेवा का अवसर तलाश के लिए चला गया था । लेकिन मैने कभी अपने निवास स्थान भाजपा रुपी का विरोध नही किया । अब मै ता उम्र भाजपा का ही रहूंगा । सेवा करूंगा । के भी नही चाहिए। आप लोगों के आशीर्वाद से मै एक जन नेता
के रूप मे जाना जा रहा हूँ ।मेरे लिए यही सबसे बड़ी उपलब्धि है ।
इस सम्बन्ध मे गोरखपुर परिषेत्र के भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय पंडित रमण के पुनः पार्टी मे आने से काफी गदगद दिखे । उन्होने पार्टी कार्यालय मे उपस्थति जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सिद्धार्थनगर की नगरपालिका परिषद के प्रत्याशी गोविंद माधव परचंड बहुमत से जीतेनेगें ।
: इसी क्रम मे भाजपा के चेयर मैन पद के प्रत्याशी व भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष
गोविंद माधव ने कहा पंडित राधा रमण मेरे अभिभावक तुल्य हैं । मै उनकी ऊँगली पकड़ कर राजनीति की कुछ व्याकरण सीखा है । पार्टी मे आकर उन्होंने सबसे बड़ा एहसान मेरे और पार्टी के उपर किया है ।