डूमरियागज मे हाथी की मस्त चाल से विरोधी परेशान -शमीम

democrate 

नजदीक होते चेयरमैनी चुनाव के बीच आम जनता के बीच प्रत्याशियों को लेकर जहाँ हालात बनते बिगड़ते देखे जाते हैं वहीं नगर पंचायत डूमरियागज मे हाथी की तेज रफतार देख सपा, भाजपा परेशान है नगर पंचायत पर बसपा की जीत तय उक्त बातें जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा बैठक को संबोधित करते डूमरियागज प्रभारी इंद्रजीत गौतम ने कहा कि बसपा कार्यकर्ता हर बूथों पर मुस्तैदी से लगा हुवा है जब तक चुनाव नहीं जिता देता बूथों पर डटा रहेगा |

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बसपा नेता रामवकस गौतम ने कहा कि बसपा पिछले चुनाव का रिकार्ड तोड़गी डूमरियागज नगर पंचायत पर बसपा का कब्जा था और रहेगा |  जनता के बीच हमारा प्रत्याशी बहुत लोकप्रिय है जनता से जनता से सीधे संवाद और वर्षों की पहचान है जिसको देखते हुवे जनता का विश्वास व समर्थन का बढ़ना इस बात के संकेत हैं |

बैठक में जिला सचिव विजयपाल कनौजिया, बसपा नेता पुरूषतम पांडेय, अशोक कुमार गौतम, रंजीत गौतम, हरिलाल गौतम, साकिर मलिक, हरीश कुमार, गंगाराम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे |