Skip to content
nizam ansari
निकाय चुनाव का महासंग्राम आने वाले ग्यारह मई दिन वृहस्पतिवार को होना है सभी पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी एड़ी छोटी का जोर लगा रहे हैं जिनका प्रयास जनता के बीच देखा जा रहा है और कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनका जोर जमीन पर कम डिजिटल मीडिया और print मीडिया में ज्यादा दिखाई दे रहा है दिन भर आधा दर्जन टोलियाँ जय टोली तै मेर |
जनपद भर में आज ज्यादा तर जगहों पर प्रत्याशियों द्वारा रोड शो निकाले गए हैं सबमें भीड़ भारी भीड़ देखी गयी वहीं दूसरी ओर निवर्तमान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन shyam बिहारी जैसवाल ने भी अपना रोड शो निकाला जिसमें छात्र नौजवान व्यापारी का दल गरीब मजदूर और संभ्रांत गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों लोगो ने शिरकत की |
अपने कार्यकाल में श्यामबिहारी जैसवाल ने व्यापारी हितों के प्राथमिकता के बल पर व्यापारी वर्ग में अपनी अच्छी खासी तादाद दिखी उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र के अन्दर बिजली पानी सड़क साफ़ सफाई व्यवस्था पर जबरदस्त काम किया है सभी मोर्चों पर सफलता प्राप्त करने के बाद जनता का जो समर्थन उनको मिल रहा है ऐसा लगता है कि वह इस चुनाव को deserv करते थे आज के रोड शो में मिले जनता के समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि वह जनता के कार्यों को कितनी प्राथमिकता देते रहे |
बेटी और दामाद का जादू मतदाताओं के सर पर चढ़ कर बोल रहा है –
नगर पालिका क्षेत्र में हुवे विस्तार से ब्राम्हण समुदाय के वोटों पर सभी निशाना लगा रहे हैं कई कंपनी का परिक्रमा यात्रा भी चल रहा है पर इसके इतर डॉ चंद्रेश का भी जलवा चल रहा है डॉक्टर जैसी इतनी मिलनसार हस्ती जो हस्ते हस्ते रोगों को ठीक करने में माहिर हो वह जिस भी घर पर पहुंचते वोटर हाथ जोड़ कर हँसते हुवे कहते मिले डॉक्टर साहब आप का करे चल आयिल गय |
डॉक्टर चंद्रेश ने लोगों के बीच में जो समय दिया है जो अपने कीमती समय में आपको पहचान आपसे पुछा हो कैसे हैं जनता लोगों के व्यवहार और कर्म को तौलती जरूर है और अब तो चुनाव का समय है इस चुनाव में जनता नेता लोगों को इलेक्ट्रोनिक तराजू पर तोलेगी इस में कोई दो राय नहीं हैं पूरे जनपद में अपना असर जनता के बीच रखने वाले चंद्रेश का असर नौगढ़ के हर मोहल्ले में है शायद ही कम लोग बचे होंगे जिनके साथ उनका सहयोग न मिला हो बाहर हाल डॉक्टर चंद्रेश को मिलते भरपूर जनता के आशीर्वाद से shyam बिहारी इस बार भी नगर पालिका के माध्यम से लोगों की सेवा करते नजर आएंगे |
जैसे डॉक्टर वैसे डॉक्टराइन नगर पालिका चुनाव में डॉक्टर सलोनी उपाध्याय का मेहनत जबरदस्त रंग ला रहा है अपने पिता shyam बिहारी जैसवाल के प्रचार के दौरान जो भी महिला मिली हो सबसे दोस्तों की तरह हाथ मिलाती बड़ों के पैर छू कर आशीर्वाद लेती शाम के समय अधिकतर महिला खेतों में दिख जाती है अपनी धन गोरु को चराते हुवे घास काटने वाली के पास जाकर ऐसे बैठ जाती हैं जैसे वह भी अपने पशुओं के लिए चारा काट रही हों महिलाएं जब जान पाती की सलोनी है वह चौंक जाती कहती का बहनी अपनों इही घसियेम बैठ गैयोऊ एक अपनत्व दीखता है मतदाता और सलोनी के चंद्रेश के साथ लोग सहज होकर अपनी बात दोस्त की तरह रखते हैं चर्चा परिचर्चा होती रहती है यही सब बातें जनता को बहुत पसंद आती हैं shyam बिहारी जैसवाल की मजबूत आधार बेटी और दामाद हैं इनके दम पर वह बढ़त सुरु से बनाने में कामयाब हैं वहीं अभी अन्य को उतना व्यवहार और जनता से जुड़ाव के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ऐसा लगता है |
error: Content is protected !!