गोविंद माधव के ऐतिहासिक जीत पर डाक्टर विमल कुमार द्विवेदी ने दी घनघोर बधाई

भगवान रूपी जनता की सेवा तत्पर्ता से करने की नव निर्वाचित अध्यक्ष को दी सलाह
———————
जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । आया है वह अवसर जिसमे । तुम्हारी मेहनत है रंग लाई । यूं ही मिलती रहे सफलता । और हम देते रहे बधाई । खुद से कभी हारे नहीं । क्योंकि जीतने का किया था वादा ।

मुश्किलें आई जरूर । लेकिन झुकाया नहीं अपना इरादा । कठिन परिश्रम ही सफलता की चाबी है । इस बात को सरोकार कर दिखाया । कामयाबी पाने की ढेर सारी बधाई हो । जब बंदा कुछ पाने की करता है कोशिशें । फिर रोक नहीं सकती उसे जमाने भर की बंदिशें ।  डॉ विमल कुमार द्विवेदी

विदित हो कि जनपद सिद्धार्थनगर के 11 मई को हुवे नगर निकाय के चुनाव में भाजपा को 6 सीटों पर शानदार जीत के लिए सभी जनों का भी आभार स्वीकार है । जबकि सपा 2 सीटों ,बसपा 1 सीट और निर्दल 2 सीटों पर सिमटकर रह गई । मतदान के बाद चर्चाये तो कुछ और हो रही थी । लेकिन हुवा वही जो जनता ने चाहा ।

उक्त बातें मंगलवार को जनपद और प्रदेश स्तर के विख्यात व स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के हड्डी , जोड़ रोग विशेषज्ञ , सर्जन डॉक्टर विमल कुमार द्विवेदी ने कही ।

वे जिला मुख्यालय उसका रोड स्थिति अपने आवास पर थे । इसी दौरान नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के नव निर्वाचित चेयरमैन गोविंद माधव अपने टीम के साथ शहर मे धन्यवाद यात्रा पर निकले हुए थे । भ्रमण करते हुए गोविंद माधव और उनके साथी जीवन ज्योति हॉस्पिटोल विशेष मुलाकात और धन्यवाद ज्ञापित हेतू पहुंचें ।

जहां पर डॉक्टर और उनके समस्त स्टाफ द्वारा नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के चेयरमैन और भाजपा की शानदार और जोरदार जीत पर बुके देकर और जलपान कराकर बधाई दी गई ।

उन्होंने अंत में गोविंद माधव को सलाह रूपी आशीर्वाद देते हुये कहा कि किसी को परखना हो तो वो चुनाव लड़ जाय । बस पता चल जाएगा । हम लोग तो बहुत पुराने और सनातन धर्म विचार धारा से सबंध रखने वाले हैं । हमेशा भाजपा के साथ थे और रहेंगे । वैसे तो मेरे परिवार का युवा धड़कन विपुल द्विवेदी को आप की जीत के लिए साथ लगा दिया था ।

आगे उन्होने नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोविंद माधव को एक सूत्र बताया कि अब आप सही मानो में जन प्रतिनिधि हुये हैं । जो दिया उसका भी भला । जो नही दिया उसका भी भला । आप सबके हो । सब आप के हैं । तुस्टीकरण कि राजनीति से परहेज करियेगा ।

———–

इन बॉक्स

सिद्धार्थनगर । इसी क्रम में जिले के वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान ने भी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के नव निर्वाचित चेयरमैन को बुके देकर और हाथ मिलकर जीत की बधाई दिया ।
इसी क्रम में बधाई व स्वागत अवसर पर पहुंचे जनपद के पत्रकार निजाम अंसारी व जाकिर खान को स्नेह पूर्वक डॉक्टर विमल कुमार द्विवेदी ने श्री राम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज की तरफ से उपहार स्वरूप संस्थान का बैग भेंट कर सम्मानित किया गया।

———–

इस अवसर पर भाजपा के युवा धड़कन एवं नेता विपुल कुमार द्विवेदी , वरिस्ट पत्रकार जाकिर खान , भाजपा के बबलू त्रिपाठी , अर्चित कुमार मिश्रा , अमितेश्वर शुक्ला , अखिलेश पांडेय , पत्रकार जफर आलम सिद्दीकी , हनुमंत सिंह , राजत चौबे , रुद्र् प्रताप यादव ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post