सिद्धार्थनगर – पहले दो वोट से ग्राम प्रधान का चुनाव जीता रिकाउन्टिंग के बाद चार वोट से पीछे हुवा शौकी लाल राजकपूर के खेमे में जशन का माहौल  

nizam ansari

विकास खंड शोहरतगढ़ अंतर्गत ग्राम लेदवा माफ़ी में रिकाउन्टिंग की याचिका पर आज सोमवार को पुनर्मत्गणना का कार्य शोहरतगढ़ तहसील परिसर के एस डी एम कोर्ट में एस डी एम उत्कर्ष श्रीवास्तव तहसीलदार शोहरतगढ़ , नायब तहसीलदार सी ओ शोहरतगढ़ जय राम सहित दोनों पक्ष वर्तमान प्रधान शौकीलाल व याचिकाकर्ता फूलमती देवी के प्रतिनिधि राजकपूर के वकीलों के समक्ष मतों की गिनती का कार्य सुरु हुवा |

दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक एक मतों को दिखाया गया उसके बाद गिनती सुरु हुई मतगणना लगभग साढ़े ग्यारह बजे सुरु हुई अधिकारियों वकीलों और उभय पक्ष की मौजूदगी में मतगणना सुरु हुई जिसकी विडियो ग्राफी भी की गयी मतगणना के समय मीडिया को दूर रखा गया |

2021 में हुवे प्रधानी चुनाव के दौरान लेदवा माफ़ी में कुल मतों की संख्या 1055 है  लेदवा में कुल दो बूथ बनाये गए थे बूथ नंबर 22 और बूथ नंबर 23 |

बूथ नंबर 22 पर 510 वोट थे और बूथ नंबर 23 पर 545 वोट कुल मिलाकर 1055 वोट थे |

शौकि लाल 358 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूलमती प्रतिनिधि राजकपूर के 356 मतों के सापेक्ष 2 वोटों से जीत हासिल की थी |

मतगणना पूरी होने के बाद कक्ष से बाहर निकलते हुवे शौकी लाल ने बताया कि  रिकाउन्टिंग के दौरान उसके एक वोट बढ़ गए अवैध वोटों की गिनती के दौरान एक वोट मेरे पक्ष में सही पाया गया |

बकौल शौकीलाल उसके कुल प्राप्त मतों 358 और रिकाउन्टिंग  के दौरान 1 वोट बढ़ने से कुल मतों की संख्या 359 हो गयी और शौकी लाल के प्राप्त मतों में से 7 वोट अवैध पाए गए |

जिसका सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि शौकीलाल 4 वोट से पीछे रह गए बहर हाल रिकाउन्टिंग की पूरी प्रक्रिया गुप्त राखी गयी थी वहीं याचिकाकर्ता फूलमती प्रतिनिधि राजकपूर के खेमे में जशन का माहौल छा गया कपूर के साथी प्रधान सहित लेदवा , महथा , खड़कुइय्या और पर्सोहिया के सैकड़ों समर्थकों में ख़ुशी मनाई |

इस दौरान प्रधान जावेद आलम , पप्पू गुप्ता , इकबाल khan , जमशेद khan , महेश कसौधन , अलाउद्दीन khan , बकर khan , सेराज khan  सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

थानाध्यक्ष पंकज पाण्डेय की देख रेख में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इन्तेजाम देखे गए |

 

 

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post